यहां चैनल प्राचीन भारतीय रहस्य और अध्यात्म को बचाने का एक प्रयास है वर्तमान में विभिन्न प्रकार के ढोंग और झूठ पाखंड से तंत्र विद्या का अपमान हुआ है, भारतीय समाज का सनातन धर्म और रहस्य गुड मंत्र विद्या तंत्र विद्या अध्यात्म पर से विश्वास उठ गया उसी को बनाए रखने के लिए गुरु आदेश आचार्य श्री पंडित राम शर्मा आचार्य के आदेश से आचार्य महेश चंद्र शर्मा द्वारा बताई गई अनेक गोपनीय जन लाभकारी सिद्ध शाबर मंत्र प्राचीन यंत्र अनेकानेक जानकारी मंत्र सिद्धि सिद्ध कार्य और अनेक प्रकार की क्रियाओं से बचने के लिए अति प्राचीन और सिद्ध मंत्रों तंत्रों को फिर से संसार में स्थापित करना उद्देश्य रखते हुए इस चैनल का निर्माण किया गया है जिससे भारतीय संस्कृति और तंत्र विद्या जिसे आज पाखंड माना जाने लगा है फिर से स्थापित करना है इस चैनल के माध्यम से आपको वह समस्त विज्ञान समस्त विद्याओं के बारे में जानकारी दी जाएगी और साथ ही आचार्य द्वारा अनुभव किए गए समस्त घटनाक्रमों के बारे में आपको बताया जाएगा यहां तक की आचार्य के सानिध्य में आने वाले अनेकानेक तांत्रिकों अघोरियों किन्नरों आदि के अनुभव आपको बताए जाएंगे धन्यवाद