Kirat Organic

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अंकुर चौधरी है। मैं एक किसान का बेटा हूँ और पेशे एक सॉफ्टवेर इंजीनियर हूँ। मुझे खेती करना पसंद है और मैं किसान की आय बढ़ाने पर काम कर रहा हूँ। इसीलिए मैंने इस चैनल को बनाया है जिसका नाम @kiratorganic रखा है। इस चैनल के माध्यम से मैं किसानों भाइयो तक हर वो छोटी से छोटी फ़सलो से संबंधित जानकारी पहुँचना चाहता हूँ जो हमने अनुभव किया है।