VANSHIKA'S SKY

Welcome to Vanshika' s Sky channel.

DISCLAIMER: Vanshika’s Sky YouTube Channel के सभी लेख, चित्र, वीडियो एवं ब्लॉग आदि पर उपलब्ध कराई जाने वाली जानकारी भारतीय जन-मानस व संस्कृति में प्रचलित प्राचीन ज्ञान, परम्परा पद्धतियों, वैकल्पिक पद्धतियों और दादी-नानी के द्वारा पीढ़ी दर पीढ़ी लोक-सामान्य में प्रसारित होने वाली सामान्य जानकारियों पर आधारित है | Vanshika’s Sky YouTube Channel, इस YouTube Channel का कोई भी हिस्सा या सदस्य आदि किसी भी रोग या सौन्दर्य शंशय आदि का इलाज करने का कोई दावा नहीं करता हैं | इस वीडियो में दिखाई गई सारी सामग्री का उद्देश्य केवल बीमारियों और उनके संभव घरेलु उपायों की निःशुल्क जानकारी प्रदान करना हैं , यह लाइसेंसधारक योग्य चिकित्सक के द्वारा किये जाने वाले , निदान-उपचार आदि का योग्य विकल्प नहीं हैं, यदि आप, आपके परिवार के सदस्य या जानकार इसमें पाई गई बीमारी से पीड़ित हैं तो तुरंत अपने नजदीकी चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।अपने आप का, अपने परिवारजनों का और अन्य किसी का भी इलाज बिना किसी चिकित्सक की देखरख के नहीं करना चाहिए |