भारतीय फिल्मों का इतिहास 100 साल से भी ज्यादा पुराना है। इतने सालों में हिंदी फिल्म हमारे समाज का एक अभिन्न अंग बन गई है। फिल्मों के साथ और हिंदी गानों के साथ हमारे जीवन की अनगिनत यादें जुड़ी है। एक से एक कलाकार भारतीय फिल्म उद्योग ने दुनिया को दिए है। इन कलाकारों, फिल्मकारों, कैमरामैन से लेकर स्पॉट बॉय तक लगभग सभी लोगो का योगदान होता है एक हिट फिल्म के लिए। इसलिए हम लाये इन्ही पर्दे के जादूगरों की कहानी खास आपके लिए। चैनल को आगे बढ़ाने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। आप चैनल को Like, Subscribed व Share करके हमारी हौसला अफ़जाई कर सकते है।