जिंदगी यू ही नहीं आसान होती ।इसे तो अपने कर्मों से आसान बनाना होता है । अच्छे कर्म करने वाले को मिलता है यहां समय समय पर धोखा । अपने ही उथाते है सबसे ज्यादा फायदा । जिनके साथ करते है हम हमेशा अच्छा
वहीं इंसान करता है दगा ।अच्छाई का बदला मिलता है बुराई से । बहुत मुश्किल होता है इस घोर कलयुग में अच्छे। इंसानों
का जीवन ।
नाकाम होता है वह जीवन के हर मोड़ पर , सब का साथ
देने वाला यह इंसान अपने जीवन में बिल्कुल अकेला
होता है । अन्दर ही अंदर घुटता है ऐसा मानव
कठिनाइयों से भरा होता है जीवन ।पल पल मिलता है
धोखा
इन सब के बाबजूद भी नहीं छोड़ता है वह ईश्वर से नाता
अपनी अच्छाइयों से नाता ।