गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

यह गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी का अधिकृत हिंदी यू-ट्यूब चैनल है।

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी के बनाए गए योग, प्राणायाम और श्वास क्रियाओं पर आधारित कार्यक्रमों के द्वारा विश्व भर के 156 देशों में करोड़ों लोगों के जीवन में शांति, उत्साह और सकारात्मक परिवर्तन आया है। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के अनेकों सेवा प्रकल्प दुनिया भर में सराहे गए हैं। गुरुदेव के मार्गदर्शन में इराक़, सीरिया, और लेबनॉन सहित दुनिया के कई संघर्ष ग्रसित देशों में राहत कार्य किया गया है| गुरुदेव का अभूतपूर्व योगदान देखते हुए कोलंबिया, मंगोलिया और पाराग्वे देशों ने उन्हें अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। साथ ही भारत सरकार ने उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया है।

चैनल को लाइक, कमेंट, शेयर और सब्सक्राइब जरूर करें!

हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें:
https://www.youtube.com/c/GurudevHindi

हमे फेसबुक पर लाइक करे:
https://bit.ly/srisri-fbhindi

ट्विटर पर फॉलो करें :
https://bit.ly/Twitter-SriSri

इंस्टाग्राम पर फॉलो करें:
https://bit.ly/Insta-SriSri