Open Mic Society

People say literature is the mirror of society, but today we live in a time where people neither read books nor stories — they watch YouTube and reels. Open Mic Society is the platform where society will be shown exactly as it is — no curtain, no diplomacy, no propaganda. Here we talk about issues that directly affect our lives, our nation, and our future — politics, economics, crime, and women empowerment. Everything will be here.
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
लोग कहते हैं कि साहित्य समाज का आईना होता है, पर आज के दौर में लोग न किताबें पढ़ते हैं न कहानियाँ, बल्कि यूट्यूब और रील्स देखते हैं। ओपन माइक सोसाइटी वही मंच है जहाँ समाज को दिखाया जाएगा बिल्कुल वैसे ही जैसे वह है — न पर्दा, न डिप्लोमेसी, न प्रोपेगेंडा। यहाँ हम उन मुद्दों पर बात करेंगे जो हमारी ज़िंदगी, देश और भविष्य को सीधे प्रभावित करते हैं — राजनीति, अर्थशास्त्र, अपराध और महिला सशक्तिकरण, यहाँ सब होगा।