दोस्तों इस चैनल के माध्यम से मैं महान गायक किशोर कुमार साहब, उनके जीवन की कहानी उनके जीवन से और उनके गीतों से जुड़े रोचक किस्सो को मैं आपके लिये बुधवार शाम 6 बजे, शनिवार शाम 6 बजे और रविवार शाम 5 बजे एक एक करके लाता रहता हूँ। किशोर दा की कहानियां अनमोल हैं। उनका जीवन हम सबके लिये प्रेरणास्रोत है। उनकी अनमोल कहानियाँ ही मेरे इस चैनल की पूंजी है। किशोर कुमार सिर्फ एक सिंगर नहीं थे, बल्कि एक्टर, डायरेक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर, और यहां तक कि एक राइटर भी थे। उनकी हर फनकारी में एक ऐसी अलग पहचान थी जिसे भुलाना मुमकिन नहीं।
आपसे अनुरोध है कि अगर आपको मेरा वीडियो अच्छा लगे तो वीडियो पर लाइक, कमेंट करें और अपने दोस्तो में शेयर भी करें। अगर आपको ये चैनल अच्छा लगे तो चैनल को सब्रक्राइब जरूर कीजियेगा साथ ही नोटिफिकेशन की बेल अवश्य दबाइयेगा ताकि हमारे हर वीडियो की सूचना आपको समय पर मिले। यदि आप चैनल को आर्थिक मदद भी करना चाहते हैं तो वीडियो मे दिये क्यू आर कोड या सुपर थैंक्स के माध्यम से कर सकते हैं।
@MovieMusicMe