Indiaallince-News

सत्ता के अहंकार में डूबी भाजपा ने आज देश की क्या हालत बना दी है यह किसी से छिपी नहीं है। अपने मित्रवाद को निभाने वाली भाजपा जनता से किये हर एक वादे को भूल गई है। इस सरकार से जो भी सवाल पूछता है यह उसको डरती है, धमकाती है और अपनी शक्तियों के दम पर उसका दमन करती है। इस सरकार के खिलाफ केवल राहुल गांधी जी हैं जो निडर होकर लड़ रहे हैं, सवाल पूछ रहे हैं। उन्होंने देश को एकता के सूत्र में बांधने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली। वह यात्रा तो अपने गंतव्य तक पहुँच गई लेकिन उसके संकल्प के कदम अब भी जारी हैं। वह तब तक नहीं रुकेंगे जब तक देश की इन समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता। जब तक हर चेहरे पर मुस्कान न होगी, जब तक किसान खुशहाल न होगा, जब तक महंगाई खत्म न होगी तब तक राहुल गांधी के यह कदम, यह प्रयास जारी रहेंगे।।.
.
.
#Indiaallince-News