BHOLE KA DEEWANA

नि:शब्द हु । आप सभी के स्नेह को शब्दो में परिवर्तित कर पाना अति कठिन हे । 🙏 और में नही चाहता मुझसे कोई त्रुटि हो । 🙏 बस आप सभी को बुलंद नाद में #हर_हर_महादेव 🙏 #जय_जगदंबे 🙏 #जय_जय_श्री_महाकाल 🌺🌸


हर माह की मासिक शिवरात्रि एवं सावन माह भोले बाबा की विशेष पूजा के बाद श्रृंगार पूजा की जाती है । सबह ४ से ८ तक भाविको के लिए मन्दिर खोल दिया जाता है । जिसमे वह पूजा अर्चना कर सकते है । उसके बाद गर्भगृह में प्रवेश निषेध है ।प्रात: ८ बजे के बाद भाविक जन दर्शन का लाभ ले सकते है । यह नियम मात्र शिवरात्रि एवं सावन माह में लागू किया जाता हे ।🙏


भोलेनाथ की श्रृंगार पूजा में पूजन सामग्री , जैसे भस्म, चंदन, गलाल, चावल से निर्मित आटा, ड्राइफ्रूट , भांग , धतूरा, एवं फल फूल , इत्यादि स्वरूप के हिसाब से उपयोग में लिया जाता है ।

ईमेल : [email protected]