कृपया चैनल को सब्सक्राइब करके मुझे कृतार्थ करें 🌹🙏🌹Please Subscribe The Channel 🌹🙏🌹 एक बात कहूं .... अच्छी न लगे तो क्षमा कीजिएगा ....सनातन धर्म ... सनातन अर्थात जो हमेशा से है ... सभी धर्मों का जन्म इसी से हुआ है .. इस नाते यह सभी धर्मों का पिता है .. एक पिता अपने सभी बच्चों से समान प्रेम करता है चाहे बच्चे उसका कहा मानें या न मानें .. सभी संतों ने भी सभी धर्मों और सम्प्रदायों का अध्ययन किया .. और मानवता से प्रेम किया ..अपने धर्म का पालन करते हुए दूसरों की ख़ुशी में शामिल होना मानवता सिखाती है .. भगवान् की संतान सभी हैं और अपनी संतानों में बैर कौन से माता पिता पसंद करेंगे ?? 🌹🙏🌹
इस चैनल का सम्बन्ध किसी धर्म विशेष से नहीं है.............. कुछ मनोरंजन, कुछ ज्ञान विज्ञान, कुछ आध्यात्मिकता, कुछ गीत संगीत दोहे सोरठे छंद श्लोक शायरी रुबाईयाँ, कुछ महान हस्तियों की बातें और भी ना जाने क्या क्या ... वह सब कुछ जो मैं आपसे कहना चाहता हूँ ......................