Kisan of India

Kisan of India यानी किसानों का असली दोस्त, एक ऐसा ठिकाना जो किसानों को जागरूक बनाये, बेहतर और नयी तकनीकों की जानकारी दे, ताकि किसानों की आमदनी, उनका मुनाफ़ा बढ़ सके, वो ख़ुशहाल हो सकें।

इस चैनल के माध्यम से हम किसानों और पशुपालकों को खेती-किसानी से जुड़ी सरकारी नीतियों और योजनाओं की जानकारी देंगे, उन्हें एग्रीकल्चर स्टार्टअप शुरू करने वालों के बारे में बताएँगे। यहाँ उन्नत बीजों और नस्लों की जानकारी मिलेगी, नये शोध और प्रयोगों का ब्यौरा मिलेगा, वो भी देश और दुनिया भर के कृषि विशेषज्ञों की ज़ुबानी।

Kisan of India एक ऐसी पहल है जो किसानों के लिए लाइफ़ लाइन का काम करे। उनके लिए हाट-बाज़ार की भूमिका निभाये। किसानों के परिजनों और उनके बाल-बच्चों की ज़रूरतों के लिए मददगार बन सके।

📩 For Collaborations & Business: [email protected]
WhatsApp 📞 +91 95992 73766