नमस्तेऽस्तु डॉट इन

नमस्तेऽस्तु डॉट इन चैनल काशी मानव विकास समिति, वाराणसी द्वारा संचालित किया जाता है। काशी मानव विकास समिति मानव सभ्यता की रक्षा हेतु आपसे अपील करती है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करना बंद करें और मानव सभ्यता बचाने हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगाए , पृथ्वी को हरा भरा बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

नमस्तेऽस्तु डॉट इन आपका अपना चैनल है। चैनल में सत्य सनातन धर्म के अनुसार काशीधाम के मठ, मंदिर, साधु , संत, योग, मंत्र, यंत्र, तंत्र, हवन पूजन, संस्कृति, दान इत्यादि और जन हित हेतु सामाजिक, प्राकृतिक मुद्दे से सम्बंधित वीडियो प्रस्तुति को आपकी सेवा में प्रसारित किया जाता है।

चैनल का मुख्य उद्देश्य आम जन मानस को प्रकृति के प्रति जागरूक करना और उसकी सुरक्षा करना है।

नमस्तेऽस्तु आध्यात्मिक चैनल आपसे आपका समर्थन की मांग करता है की आप इस चैनल को अपना अपार प्यार दे इसके सभी प्रस्तुति को देखें। अगर प्रस्तुति अच्छी लगती है तो इसे लाइक करें और अपने मित्रों और सगे सम्बन्धियों को शेयर भी करें। अपना अनुभव हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

हमारे टेलीग्राम नंबर 9793046309 पर संपर्क कर सकते है।