मेरे प्यारे साथियों आप सभी का इस प्यारा सा youtube परिवार THE BOARDS CLASSES में स्वागत है। मैं आशा करता हूं की मेरा यह एक छोटा सा प्रयास आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा तथा आपके जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा।
The Boards Classes में आपका पुनः स्वागत है। हमारी संस्था बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर के छात्र- छात्राओं को गुणवतापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है| इसके लिए आप सभी @theboardsclasses से पूर्ण बिस्वाश के साथ join करे | धन्यबाद
हमारा उद्देश्य है
हर उस विद्यार्थी तक शिक्षा पहुंचे जो अधिक पैसे नहीं खर्च
कर सकते
हर उस विद्यार्थी तक शिक्षा पहुंचे जो दूर-दराज के ग्रामीण
इलाके में रहता है
जहां ना तो आस पास विद्यालय है ना ही आसानी से शिक्षक
उपलब्ध हो पाते हैं
इसलिए मेरा प्रयास है उन बच्चो के लिए जो इन्टरनेट का
इस्तेमाल करते हैं और इन्टरनेट के जरिए पढाई करते हैं| आप सभी The Boards Classes YOUTUBE CHANNEL को Join कर Free शिक्षा प्राप्त करे।