आचार्य सतीश अवस्थी जी संपूर्ण मानव जगत को सम्पर्पित सिद्ध गुरु व प्रेरणादाता , जो विश्व के एक मात्र वॉइस रीडर हैं। जो आपकी आवाज़ सुनकर ही जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान सरलता से निकालने में महारत हासिल रखते है, आचार्य जी अपने अध्यात्म बल और सिद्धियों के माध्यम से लाखों भटके हुये मनुष्यो के जीवन को सफलता कि दिशा प्रदान कर चुके हैं।काशी विश्वविद्यालय एवं महाऋर्षी महेश योगी विश्वविद्यालय से आचार्य एवं पी.एच.डी. की उपाधि लेने के बाद आपने मानावता के कल्याण के लिये लम्बी साधना के पश्चात अनगिनत सिद्धियां हासिल कीं।आचार्य श्री ज्योतिष विज्ञान, ध्यान व योग साधना तथा तंत्र अध्यात्म एवं चक्रा हीलिंग के माध्यम से समय-समय पर मोटीवेशनल कैंप एवं मोटिवेशनल स्पीचेस देकर जनमानस को अत्मदर्शन कराने की दिशा में प्रयासरत हैं। आचार्य श्री का मानाना है कि ‘‘आप अपनी समस्याओं के स्वयं जन्मदाता हैं, एवं आप ही अपने भाग्य विधाता हैं’’ इसी गुरू मंत्र के साथ आइये और जुड़ जाइये इसी श्रृंखला में..और थाम लीजिये हाथ आज इस युगप्रवर्तक का, जो अन्धकार से प्रकाश की ओर ले जाने में आपके सहायक सिद्ध होंगे