Shree Madhavmay

इस चैनल पर "भविष्य मालिका (Bhavishya Malika)" शाश्त्र की वाणी को सार्थक करती हुई पंडित डॉ काशीनाथ मिश्रा जी व अन्य अधिकारी वक्ताओं के विचार वीडियो के माध्यम से अपलोड किए जाते हैं। साथ ही मुसीबतों से बचने का एकमात्र मार्ग भी बताता है।

Note: यह चैनल केवल विश्व कल्याण, भक्ति, धार्मिक जागरूकता के लिए कार्य करता है। व्यक्तिगत मार्केटिंग, धन या किसी अन्य उद्देश्य के लिए नहीं।

आज से 600 वर्ष पूर्व पंच सखाओं द्वारा लिखित भविष्य मालिका के अनुसार 2032 तक सम्पूर्ण विश्व में केवल 64 करोड़ लोग बचेंगे, जो आद्य सत्ययुग में प्रवेश पाएंगे। कलियुग के अंत में होने वाले विनाश से बचने और सत्ययुग में जाने के लिए त्रिसंध्या धारा का पालन आरम्भ कर दें।

मालिका ब्रम्ह वाणी है। किंतु, श्री माधवमय (Shree Madhavmay) चैनल का दर्शक इसे मानने या ना मानने और मालिका की धारा में चलने या ना चलने के लिए पूर्णतय स्वतंत्र है। प्रभु सब पर कृपा करें 🙏🏻

अधिक जानकारी के लिए भविष्य मलिका की ऑफिशियल वेबसाइट विज़िट करें:
🌐 BhavishyaMalika.com
📞 +91 99230 71727

🙏🏻जय श्री माधव 🙏🏻