Shree Kashi Vishwanath Jamnagar Official

||ॐ नमः शिवाय ||

🙏🚩 श्री काशीविश्वनाथ मंदिर, जामनगर (गुजरात) 🚩🙏
हर हर महादेव!
जय श्री सियाराम!
राधे राधे!

जामनगर स्थित श्री काशीविश्वनाथ मंदिर को छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ स्थापित नर्मदेश्वर शिवलिंग को पंडितों ने नर्मदा नदी के पवित्र तट से विविध मंत्रोच्चार, अखंड दूध अभिषेक और अखंड ज्योति के साथ वाराणसी काशी तक पहुँचाया। वाराणसी में पूजन-विधि के बाद इस दिव्य शिवलिंग को अखंड ज्योति और दूध अभिषेक संग मंत्रोच्चार करते हुए जामनगर लाया गया। और प्राण प्रतिष्ठा की |
यही कारण है कि यह मंदिर भक्तों की‌ आस्था जुड़ी हुं हैं।

यह मंदिर १३१ साल पुराना है| मंदिर मै ७२ स्तंभ है और चार द्वार है| गुजरात का यह एक मात्र मंदिर है जहा चारो द्वार से श्री काशीविश्वनाथ महादेव के दर्शन होते है|

इस मंदिर के पुजारी श्री ओमकार महाराज, श्री सुखदेव महाराज, कुमार दिगीश महाराज, कुमार जिमित महाराज है|

यह चैनल के संचालन कर्ता श्री हर्षवर्धन परमार है|

।।हर हर महादेव।।