Uttarakhand Tak

माथे पर सजी हिमालय पर्वतमाला, पर्वतों से निकलती गंगा, यमुना, अलकनंदा, मंदाकिनी जैसी पावन नदियां, नदियों के किनारे बसे केदारनाथ-बद्रीनाथ जैसे पवित्र धाम और धामों से जुड़ा हजारों वर्षों का गौरवशाली इतिहास। इसीलिए तो अपना उत्तराखंड कहलाता है- देवभूमि। लेकिन जितनी शांत यहां की खूबसूरती है उतनी ही चंचल राजनीति है। उत्तराखंड की सुंदरता से सियासत तक, हर खबर का नया ठिकाना- उत्तराखंड Tak.
हम पहुंचेंगे पलायन का दर्द झेलते गांवों से लेकर दरकते पहाड़ों तक। हम राजनेताओं से पूछेंगे आपके सवाल। अब सबकी जवाबदेही होगी तय क्योंकि आपके मोबाइल में होगा उत्तराखंड Tak.