धरतीपुत्र

नमस्कार मित्रो
मैं मेघ सिंह भाटी, राजस्थान के जैसलमेर जिले से हूँ। मुझे प्राकृतिक खेती और पशुपालन में रुचि है इसलिए अपने स्तर पर कुछ वर्मी कम्पोस्ट, बकरी पालन, गौपालन और कृषि क्षेत्र में कुछ प्रयास कर रहा हूँ।
इन कार्यों से में प्रकृति से काफी जुड़ाव महसूस करता हूँ।
इस चैनल पर में अपने अनुभव और जानकारी औऱ लाइफ के किस्से आपके साथ सांझा करूँगा।