Bharat rakshak

नमस्कार,

मेरे देश वासियों,मेरा नाम राजीव दीक्षित है।।मै एक ज्वाला हु,जिसे आप सभी लोगो को अपने भीतर सदैव जलाएं रखना है,जब तक की भारत को पुनः भारतीय के आधार पर हम सभी लोग नही खड़ा कर लेते,तभी इस देश और संस्कृति का भला होगा वरना भारत जो किसी समय विश्व गुरु हुआ करता था सदैव यूरोप के अधीन ही रहेगा।। ये हम सब भारत वासियों की जिम्मेदारी है की हम सब मिलकर सभी क्रांतिकारी वीरों के सपने को साकार करें तभी उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।।शाहिद दिवस पर मौन होकर या मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि नही दी जाती,श्रद्धांजलि दी जाती है वीरों के सपनो को पूरा करके।।इसी लिए हम सबका ये कर्तव्य है की जिन वीरों ने हमे भारत मै जीवन जीने का अवसर दिया उन वीरों के लिए हमे भी कुछ करना होगा।। उन वीरों के लिए अगर आपको कुछ करना है तो उसके लिए आपको श्री राजीव दीक्षित जी से बडकर कोई और मार्ग दर्शन नही कर पायेगा।। अतः आप सभी लोग श्री राजीव दीक्षित जी का अनुसरण करें और वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करे-

Contact us:- [email protected]

भारत माता की जय,राजीव भाई जिंदाबाद,जय श्री राम, हर हर महादेव