Lekh Raj LR Babloo (LR Babloo)

हमारे चैनल पर आपका स्वागत, चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया। एलआर बब्लू यानी लेख राज को संगीत क्षेत्र में 30 साल का अनुभव और 50 से अधिक वाद्य यंत्रों पर पकड़ रखने की कला में महारथ हासिल है। हमारे चैनल ने हनुमानगढ़ के साथ साथ राजस्थान, पंजाब, बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश , मुंबई, हरियाणा आदि क्षेत्रों के गायक, वादक और संगीत में रुचि रखने वाले 1 हजार से ज्यादा कलाकारों को एक मंच प्रदान किया। प्रशासनिक कार्यक्रमों और संगीत प्रतिस्पर्धाओं में लेखराज (बबलू) द्वारा जज की भूमिका भी वर्षों से निभाई जा रही है। इसके अलावा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले संगीत से जुड़े कार्यक्रमों में अपनी अहम भूमिका निभाई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होकर प्रदेश को गौरान्वित किया ।