Bhaukaal TV सिर्फ एक यूट्यूब चैनल नहीं है…
ये गांव की मिट्टी से उठी एक सच्ची आवाज़ है।
यहाँ चमक-दमक नहीं,
बल्कि वो हकीकत है जो अक्सर न्यूज़ चैनलों से गायब रहती है।
🟤 यह आवाज़ है उस मज़दूर की, जो रोज कमाता है लेकिन कभी शिकायत नहीं करता।
🟤 यह आवाज़ है गाँव के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले
उन लाखों बच्चों की,
जिनका ‘शिक्षा का अधिकार’ सिर्फ कागज़ पर ज़िंदा है।
🟤 यह आदिवासी, शोषित और वंचित समाज की आवाज़ है –
जिसे राष्ट्रीय मीडिया ने हाशिए पर डाल दिया,
लेकिन जिसकी तकलीफें अब भी जंगलों से लेकर संसद तक गूंजती हैं।
🟤 यह आवाज़ है उन बेरोज़गार युवाओं और छात्रों की,
जो सिस्टम की बेरुख़ी से हार चुके हैं… लेकिन अब ख़ामोश नहीं रहेंगे।
🟤 यह पत्रकारिता नहीं, एक ज़िम्मेदारी है।
सत्ता से सवाल पूछना हमारा पेशा नहीं, फ़र्ज़ है।
Bhaukaal TV गांव की आवाज़, जमीनी पत्रकारिता
Email - [email protected]
Only WhatsApp - 9060137234