Vaidik Yatra

वैदिक यात्रा मानव मात्र के लिए एक अति सरलतम यात्रा है । यह प्रकृति के साथ मधुर सम्बन्ध रखते हुए जगन्नियन्ता की वाणी हमारे आर्ष ग्रंथों के दिशा निर्देशानुसार जीवन जीने का एक सत्प्रयास है । इस यात्रा में किसी धर्म या संप्रदाय विशेष से जोड़ने का दुराग्रह भी नही है । विश्व की प्राचीनतम सनातन वैदिक आर्य सभ्यता की जीवनशैली को आधुनिक परिप्रेक्ष्य में जीने की सदिच्छा का एक प्रयोग मात्र है । इसमें हानि की अणुमात्र भी संभावना नहीं है । इस पद्धति के स्वीकारने से यदि कुछ परिवारों में भी समरसता का संचार हो जाए तो आज के अस्तव्यस्त जीवन शैली के लिये एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी । - भागवतकिंकर श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री "श्रीकन्हैयाजी"
His preaching aroused devotion not only in India, but his words have also brought about an awakening in many countries.

Follow VaidikYatra on :shorturl.at/hyFH7
Official Website : https://www.vaidikyatra.org
Facebook:# https://www.facebook.com/VaidikYatra/
Twitter : https://twitter.com/vedicyatra