किसान भाइयों को मेरा प्रणाम 🙏
रासायनिक खेती के चलते किसान के सामने अनेक चुनोतियाँ हैं एक तरफ शुद्ध भोजन पैदा करने की वहीं दूसरी तरफ मिट्टी, पानी, हवा व पर्यावरण को स्वच्छ रखने की लेकिन किसान ऐसा करने में विफल होते नजर आ रहे हैं जिसके चलते वो अंधाधुंध रसायन का इस्तेमाल करके अधिक पैदावार बढ़ाने की होड़ में लगे हैं और लागत बढ़ाने के अलावा जहरीला अन्न का उत्पादन कर रहे हैं।
इस प्रकार के अन्न से हम केवल बीमार हो सकते हैं तो दोस्तो अब आवश्यकता है बदलाव की जो कि खेती करने की पद्धति में बदलाव करके आएगा किसानों भाइयों को रसायन छोड़ टिकाऊ खेती के आयामों पर ध्यान देना होगा जिसमें बदलाव चैनल सहायता करेगा इस चैनल के माध्यम से खेती में आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान तलाश करने के प्रयास है जिसमे किसान स्वम सक्षम होकर रोग-बीमारी, कीट व तत्व प्रबंधन कर सके और जो किसान के कंधे पर भार है समाज को शुद्ध भोजन खिलाने का उस दायित्त्व को पूरा कर सके तभी वह सही मायने में अन्नदाता कहलाएगा।
दोस्तो आओ मिलकर एक नई जहरमुक्त दुनिया बनाते हैं और आने वाली संतति को एक अच्छी मिट्टी वापस करने का संकल्प लेते हैं।