सिद्ध योगी श्री सियाराम बाबा 🙏 | आश्रम, तेली भट्याण | आज भी हमारे बीच ऐसे संत है 🙏 | इतिहास Vlog 58
#hanuman #hanumanji #jaishreeram #jaihanuman #राम #हनुमान #sajagverma #indore #hindu #hindutemple #mahadev #ridesofriders #siyarambaba #सियाराम
पिछली वीडियो -
उज्जैन दर्शन ❤️ • उज्जैन दर्शन ❤️
राजस्थान ❤️
• राजस्थान ❤️
वराह मिहिर खगोलीय वैधशाला
• वराहमिहिर खगोलीय वैधशाला, डोंगला, उज्जैन
महान योगी संत श्री सियाराम बाबाजी माँ नर्मदा जी के किनारे बसे "तेलिया-भट्यान्न" गाव में निवास करते है. "तेलिया-भट्यान्न" गाव मोरटक्का से ४० किलोमीटर की दुरी पर है.
नर्मदा परिक्रमा करनेवाले हर परिक्रमावासी लोगो यहाँ से जाते है , उनकी सेवा खुद श्री सियाराम बाबाजी करते है. श्री सियाराम बाबाजी के आश्रम में परिक्रमावासी लोगो को निःशुल्क भोजन दिया जाता है . और श्री सियाराम बाबाजी खुद अपने हाथो से भोजन का वितरण करते है. परिक्रमावासी लोगो को सदा-व्रत भी प्रदान किया जाता है , जिसमे दाल, चावल, तेल, नमक, मिर्च, कापूर और अगरबत्ती और बाती दी जाती है . ताकि परिक्रमावासी को आगे कही जरुरत पड़े तो इन चीजो का इस्तेमाल हो सके.
श्री सियाराम बाबाजी हमेशा लंगोट पहनते है. सर्दी रहे, गर्मी रहे या बरसता रहे, श्री सियाराम बाबाजी कोई कपडा नहीं पहनते.
श्री सियाराम बाबाजी का चेहरा देखके श्री हनुमानजी की याद आती है. श्री सियाराम बाबाजी के चेहरे ते तेज में श्री हनुमान जी की झलक देखने को मिलती है.
श्री सियाराम बाबाजी के उम्र के बारे कोई पक्का नहीं जानता है. कोई कहता है उनकी उम्र ८० साल के करीब है. तो कोई कहता है की उनकी उम्र १३० साल के करीब है. भारत जब अंग्रेजो के गुलामी में जखड़ा था उस समय में श्री सियाराम बाबाजी का जन्म मुम्बई में हुवा था और उस ज़माने में उनकी पढाई ७-८ कक्षा तक हुयी थी. उन्होंने एक गुजरती सेठ साहूकार के पास काम उम्र में मुनीम का काम करना चालू किया. उसी दौरान कोई साधु बाबाजी के दर्शन होने के बाद उनके मन में वैराग्य और श्रीराम भक्ति जागी. और उन्होंने उसी समय घर-संसार त्यग्ग कर के हिमालय में तप करने को चल दिए. उन्होंने कितने साल तप किया, कहा किया, उनके गुरु कोण है ये सब बाटे कोई नहीं जानता. उनको हिमालय में तप-साधना के दिनों में किन किन महान ऋषि मुनि योगी सन्यासी लोगो ने दर्शन दिए अनुग्रह दिया , इसके बारे भी कोई नहीं जानता ..सब बाते बड़ी रहस्यमयी और गुढ़ है.. श्री सियाराम बाबाजी ने ये बाते किसी को नहीं कही.....आज भी उनको पूछने पर वो एक ही बात बोलते है की "मेरा क्या है, मैं तो सिर्फ मजा देखता हूँ."
"तेलिया-भट्यान्न" गाव के बूढ़े -बुजुर्ग लोग कहते है की श्री सियाराम बाबाजी अपनी युवा अवस्था में "तेलिया-भट्यान्न" गाव में ५०-६० साल पहले आये थे. तब "तेलिया-भट्यान्न" गाव काफी छोटा था.. . श्री सियाराम बाबाजी ने एक छोटीसी कुटिया बनायीं और वही पे रहने लगे. वह पे उन्होंने श्री हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की. रोज सुबह शाम "राम" नाम का जप और श्री तुलसीदास रचित "रामचरितमानस" रामायण का नित्य पाठ करते थे. ऐसा कठिन व्रत तप उपासना उन्होंने १२ साल की. इस १२ साल के दौरान श्री श्री सियाराम बाबाजी ने मौन व्रत धारण किया था. किसी से कुछ बात नहीं किया. गाववालो को कुछ पता नहीं चला की ये बाबाजी कोण है , कहा से आये. श्री सियाराम बाबाजी ने १२ साल का मौन व्रत तोडा तो पहला शब्द वे बोले "सियाराम"....तब से गाव वाले उनको "सियाराम" बाबा कहते है...
श्री सियाराम बाबाजी रोज सुबह नर्मदा मैय्या में नहाते है और राम नाम का जप करते है और नर्मदा परिक्रमावासी लोगो की सेवा करतेहै.
ऐसा मन जाता है की श्री सियाराम बाबाजी रामभक्त हनुमानजी के अवतार है. श्री सियाराम बाबाजी के आश्रम मंदिर में बन्दर और कुत्ते आराम से रहते है और उनके साथ ही कहना कहते है और सोते अहि. किसी को हानि नहीं पहुंचाते.
।। मात् श्री नर्मदे हर।। ।।ॐ नमः शिवाय।।।।जय श्री महांकाल।।
बड़े विरले संत हैं –नर्मदा परिक्रमा करने जो भी व्यक्ति इस गांव से होकर गुजरता है उसको भोजन बाबा खुद अपने हाथ से देते हैं। आगे के रास्ते के लिए हर तीर्थ यात्री को दाल, चावल, नमक, तेल, मिर्च, कपूर और अगरबत्ती की एक पोटली बाबा सबको देते हैं। उनके मंदिर में भी जो प्रसाद आता है उसको इंसान और जानवरों में बराबर बांटते हैं। लोग नारियल का चढ़ावा लाते हैं और बाबा तभी उसे वितरित कर देते।
नर्मदे हर ...हर हर नर्मदे.....
Your Queries-
संत, संत दर्शन, सत्संग, सियाराम बाबा, सियाबाबा बाबा तेली भत्यान, संत सियाराम, Ram Ram india, दर्शन, guru siyaram, travel blog, traveling video, siyaram baba, siya ram baba, sant siyaram baba, shree siya ram baba, jay siyaram baba, सिया राम बाबा, सियाराम बाबा, संत सिया राम बाबा, bina matchi ke diya, baba ke chamatkar, siyaram baba ke chamatkar, narmada kinare, siyaram baba aashram bhattyan, siyaram baba ki kahani, siyaram baba story, siyaram baba live, siyaram baba chamatkar, siyaram baba status, the great saint, baba, aghori, siyaram baba bhattian, hanuman bhakt, Sant Siya Ram Baba, sant siyaram baba chamatkar, Sajag Verma, सजग वर्मा, Hanuman jayanti 2023, Hanuman Janmutsav 2023, हनुमान जयंती 2023, हनुमान जन्मोत्सव 2023
Информация по комментариям в разработке