Akhir नर्मदा नदी कुंवारी क्यों है
#narmada
#narmda parikrama
#YouTube video
दोस्तो क्या आप जानते है की भारत की एक नदी नर्मदा जिसे कुंवारी नदी क्यों कहा जाता है और नर्मदा नदी का हर एक पत्थर कंकर शिवस्वरूप है और यह नदी विपरीत दिशा में क्यों बहती है इस वीडियो में हम आपको बताएंगे नर्मदा नदी कुंवारी क्यों है इस कहानी को सुनने से सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है सो आप को विनती है कि कथा अंततक जरूर सुने और कमेंट में हर हर नर्मदे जरूर लिखें चलीले कहानीको शुरू से सुनते है एक पौराणिक कथा के अनुसार भगवान शिव एकबार मेखल पर्वत पर तपस्या कर रहे थे उस समय शिवजीको पसीना आया और पसीने के एक बूंद से एक सुंदर कन्या उत्पन्न हुई उस कन्या ने शिवजीको देखा और शिवजी की तरह तपस्या करने के लिए उन्हीं के सामने बैठ गई जब शिवजी की तपस्या टूटी तो उन्होंने सामने एक सुंदर कन्या को देखा तो वह आनंदित होगए और उन्होंने उस कन्या को नर्मदे कहकर पुकारा ओर कहा पुत्री तुम्हारी तपस्या से में प्रसन्न हु और शिवजी ने नर्मदा को वरदान दिया कि तुम्हारे पानी में रहनेवाला हर पत्थर नर्मदेश्वर शिवलिंग कहलाएगा जिसे बगैर प्राणप्रतिष्ठा के भी पूजा जाएगा तुम्हारे दर्शन ओर नाम लेने मात्र से लोग पाप मुक्त होकर मनचाहा फल प्राप्त करेंगे तुम्हारे परिक्रमा करने का विशेष महत्व होगा पानी में रहनेवाला शक्तिशाली जीव मगरमच्छ तुम्हारी सवारी बनेगा माता नर्मदा का अवतरण मेंखल पर्वतपर होनेके कारण नर्मदा राजा मेंखल की पुत्री कहलाई समय बीतता गया और माता नर्मदा विवाह योग्य हुई उस समय राजा मेंखल ने अपनी पुत्री नर्मदा के लिए अलौकिक वर का चयन करने का निश्चय किया ओर उन्होंने घोषणा की जो भी राजकुमार दुर्लभ गुलाब कावली का फूल लाकर उनके सामने प्रस्तुत करेगा उशिके साथ राजकुमारी नर्मदा का विवाह कर दिया जाएगा इस शर्त को पूरा करने के लिए बहुत से राजकुमारों ने प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हुए ऐसा ही समय बीत रहा था राजा मेंखल को अब चिंता होने लगी थी की शायद ही कोई राजकुमार गुलाब कावली पुष्प लानें में सफल हो पाएगा लेकिन उसी समय सोनभद्र नामक एक राजपुत्र ने अपनी वीरता ओर शौर्य का परिचय देते हुए राजा की शर्त को पूरा किया राजा मेंखल सोनभद्र के साहस से प्रसन्न हुए और उन्होंने माता नर्मदा का विवाह राजकुमार सोनभद्र से करने की घोषणा करदी इस बात से सभी राज्य के लोग हर्ष उल्हास से भर गए लेकिन इधर माता नर्मदा ने राजकुमार सोनभद्र को देखा नहीं था तो उनके मन में राजकुमार को देखने की इच्छा ज्याग उठी तब माता नर्मदा ने राजकुमार को मुझे आपसे मिलना है कहकर पत्र लिखा ओर अपनी दाशी जुहिला के हाथों भेजने का फैसला किया जब माता नर्मदा ने जुहिला को पत्र लेजाने को कहा तो जुहिला ने कहा कि मुझे आपका संदेश लेकर दूसरे राज्य में जाना है और वहां आपकी शादी होनेवाली है और मेरेपास वहां जानेके लिए अच्छे वस्त्र ओर आभूषण नहीं हैं यह बात राजकुमारी नर्मदा को सही लगी और उन्होंने देर न लगाते अपने वस्त्र ओर आभूषण दासी जुहिला को पहना दिए और राजकुमार सोनभद्र को पत्र देने के लिए भेज दिया जुहिला दिखने में सुंदर थीं जब वह राजकुमारी नर्मदा का पत्र देने के लिए राजकुमार सोनभद्र के सामने गई तो राजकुमार सोनभद्र दासी जुहिला को राजसी वस्त्र में देखकर उसे राजकुमारी नर्मदा समझ बैठे और उन्होंने अपना प्रेम प्रस्ताव जुहिला के सामने रखा जुहिला के मन में राजसी विलास की लालसा जागृत हुई ओर उसने राजकुमार सोनभद्र का प्रस्ताव तुरंत स्वीकार कर लिया दोनों ने विवाह कर लिया जब जुहिला को जाकर बहुत दिन हो गए तो देवी नर्मदा ने राजकुमार सोनभद्र के यहां जाने का निश्चय किया माता नर्मदा सोनभद्र के राज्य में पहुंची तो उन्हें दासी जुहिला ओर राजकुमार सोनभद्र के विवाह की बात पता चली इस बात से माता पार्वती अत्यधिक क्रोधित हुई और वहीं से उन्होंने उल्टी दिशा में चलना शुरू किया राजा सोनभद्र को जब यहबात पता चली तो उन्हें अपनी करनी का पश्चाताप हुआ और उन्होंने माता नर्मदा से क्षमा याचना कर उनसे विवाह करने की इच्छा व्यक्त की लेकिन देवी नर्मदा ने सोनभद्र का प्रस्ताव ठुकराते हुए आजीवन कुंवारी रहने का प्राण किया यही कारण है की माता नर्मदा बाकी नदियों के विपरीत दिशा में बहने लगी नर्मदा जंगलों ओर पहाड़ों से खुदके लिए रास्ता बनाते हुए अरब सागर में जा मिली बाकी अधिकतर नदियां बंगाल की खड़ी में समुद्र में मिलती है आज भी नर्मदा के कल कल छल छल करते आवाज में उनका करुण विलाप महसूस होता है दोस्तो आपको यह वीडियो अच्छी लगी हो तो चैनल को सब्सक्राइब करे और कमेंट में हर हर नर्मदे लिखना ना भूले
हिंदू मान्यता, सांस्कृतिक धरोहर, अधिवास रहस्य, कुंवारी नदी, पवित्र जल, shorts, धार्मिक स्थल, पर्यटन गंतव्य, नर्मदा नदी, जीवित नदी, सांस्कृतिक महत्व, अर्थशास्त्र नर्मदा, जल स्रोत, #narmada parikrama, narmada river, कुंवारी नर्मदा, नर्मदा रहस्य, नर्मदा देवी, नर्मदा पवित्रता, नर्मदा इतिहास, नर्मदा संस्कार, नर्मदा धार्मिकता, #narmada nadi, नर्मदा रिवर, chitlemai, अखिर नर्मदा, #मां नर्मदा जी का तट, नर्मदा नदी और सोनभद्र, नर्मदा जल, #नर्मदा कथा, valley of flowers, नदी रहस्य
Информация по комментариям в разработке