दादर धाम का विहंगम दृश्य और संतो के साक्षात्कार देखिए हरिराम किंवाड़ा के साथ Dadar Dham Documentry

Описание к видео दादर धाम का विहंगम दृश्य और संतो के साक्षात्कार देखिए हरिराम किंवाड़ा के साथ Dadar Dham Documentry

संत प्रवर स्वामी श्री दादू दयाल जी महाराज के परम शिष्य महान विद्वान संत श्री जगजीवन राम जी महाराज की साधना स्थली दादर धाम जयपुर जिले की जयरामपुरा गांव की पहाड़ियों पर स्थित है ।
जेवीपी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन हरिराम किवाड़ा और उनकी टीम ने 17 और 18 सितंबर 2024 को भादवा पूनम पर दादर धाम के दिव्य दर्शन कर उनके ऊपर एक विशेष डॉक्युमेंट्री फिल्म बनाई है जो आपके बीच में प्रस्तुत है।
बाबा जगजीवन राम जी महाराज ने अपने भगवान नाम स्मरण और भजन के प्रताप से आत्म कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया है।
बाबा जगजीवन राम जी की साधना स्थली पर संत श्री जय रामदास जी महाराज ने नवनिर्माण और विकास कार्य करवा कर इसको विश्व पटेल पर प्रतिस्थापित किया है । वर्तमान में संत भवानी दास जी के निर्देशन में दादर धाम का प्राकृतिक सौंदर्य, विहंगम दृश्य, संत सेवा और भगवान नाम स्मरण के आनंद की अनुभूति बहुत ही सराहनीय है।
दादा धाम पर साल भर में मुख्य रूप से चार बड़े कार्यक्रम होते हैं। भाजपा सुदी पूनम का वार्षिक मेला, श्री रामनवमी पर बाबा जयराम दास जी महाराज का बरसी महोत्सव, गुरु पूर्णिमा पर बाबा जगजीवन राम जी का मेला और फाल्गुन अष्टमी को श्री दादू लाल जी का अवतरण महोत्सव का विशाल आयोजन होता है। सबसे बड़ा आयोजन भादवा सुदी पूनम को होता है जिसमें गांव-गांव से पदयात्री मंगल कलश लेकर आते हैं और बाबा जगजीवन राम जी व जय रामदास जी महाराज के श्री चरणों में शीश नवाकर श्री दयालेश्वर महादेव पर जलाभिषेक करते हैं। दादर धाम पर वर्ष 2018 में जेवीपी मीडिया ग्रुप की ओर से राजस्थान शिक्षा और संस्कृति महोत्सव का भी आयोजन किया गया था और अब प्रतिवर्ष दादर धाम के कार्यक्रम में जेवीपी मीडिया ग्रुप की सहभागिता कार्यक्रमों को एक नई पहचान दे रही है। दादूराम सत्यराम। जय हो तेजल तपधारी जय श्री रालाबाबा धाम किंवाड़ा
Dadar dham Documentry Film by Hariram kiwada Chairman JVP Media Group 9784412859

Комментарии

Информация по комментариям в разработке