LDA: लखनऊ में इन जगहों पर अवैध प्लाटिंग पर गरजा एलडीए का बुलडोजर ! Illegal Ploting Demolished !

Описание к видео LDA: लखनऊ में इन जगहों पर अवैध प्लाटिंग पर गरजा एलडीए का बुलडोजर ! Illegal Ploting Demolished !

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्यवाही की। इसमें गोमती नगर विस्तार में 04 अवैध प्लाटिंग, बी0के0टी में 02 अवैध प्लाटिंग व दुबग्गा में 01 अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान डेवलपर्स द्वारा स्थल पर अवैध रूप से विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल, साइट ऑफिस व गेट आदि को ध्वस्त कर दिया गया।

एलडीए प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के ग्राम-मस्तेमऊ में लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करके अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। वहीं दूसरी ओर एक जगह और लगभग 06 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। इसके अलावा मस्तेमऊ में खसरा संख्या-94 पर लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। वहीं, मस्तेमऊ में गाटा संख्या-18 पर लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण के आदेश पारित थे। जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा उक्त चारों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।

प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि बी0के0टी0 में लगभग 30 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग करके अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। वहीं बी0के0टी0 के रामपुर बेड़ा में टिकरी रेलवे क्रासिंग के बगल लगभग 02 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा दोनों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।

एलडीए प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि दुबग्गा में काकोरी रोड पर ग्राम-कटौली में लगभग 03 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। जिसे प्रवर्तन टीम द्वारा शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया गया।


सम्पर्क
UPCM NEWS
RISHI KUMAR SHARMA
E-mail : [email protected] / [email protected]

#Contact : 9454451726

#Website : https://www.upcmnews.com/

#Facebook :   / upcmnewseditor  

#Twitter :   / upcmnews  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке