भीतर का दीया जलाना सीखें || समृद्ध और सार्थक दीवाली मनाएं | अप्प दीपो भव: | संत श्री रमाशंकर साहेब

Описание к видео भीतर का दीया जलाना सीखें || समृद्ध और सार्थक दीवाली मनाएं | अप्प दीपो भव: | संत श्री रमाशंकर साहेब

#yatindrasaheb
#khushhalzindagitv

भीतर का दीया जलाना सीखें!
Learn to light the lamp within!
समृद्ध और सार्थक दिवाली मनाएं

प्रकाश पर्व दीपावली का त्यौहार तो आज धनतेरस से शुरू हो रहा है मगर यह त्योहार हमारे देश में पिछले 15 दिन से ही शुरू हो गया है। घर की साफ-सफाई और रंगाई-पुताई से लेकर अत्याधुनिक ढंग से लाइटिंग करने तथा नई-नई चीजों से घर के सजाने का सिलसिला लगातार चल रहा है। आज हम उत्तराखंड में नैनीताल, हल्द्वानी, उधम सिंह नगर जैसे कई बाजारों से होकर गुजरे हैं तो हर बाजार में इतनी भीड़ है कि आदमी को रेंगना मुश्किल हो रहा है, गाड़ियां जाम में फंसी हुई हैं और हर जगह लाइटिंग सिस्टम, बर्तन-भाड़े, कपड़े-फटाके, मोटर-गाड़ियां और मोबाइल की बिक्री का भरमार दौर चल रहा है। इन सबको देखते हुए लगता है की दीवाली की जो पुरानी परंपरा रही है वह आज तक बदस्तूर जारी है हालांकि काफी कुछ बदल गया है बावजूद इसके मिट्टी के दीए जलाए जाते हैं मगर फिर भी बड़ी चीज यह है कि भीतर का दीया जब तक जलाना आदमी नहीं सीखेगा, बाहर की रोशनी उसे असली आनंद और खुशी ना दे पाएगी। पूरी वीडियो अपने घर वालों के साथ मिलकर अंत तक देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें और पूरी वीडियो जरूर देखें और उसके बाद फिर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना हरगिज ना भूलें।👇

👉   • भीतर का दीया जलाना सीखें || समृद्ध और...  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке