Oreo Biscuit Cake Recipe | ओरियो बिस्किट केक रेसिपी | Kitchenkishaan |

Описание к видео Oreo Biscuit Cake Recipe | ओरियो बिस्किट केक रेसिपी | Kitchenkishaan |

#Oreocake #cakerecipe #sweetrecipe #homemadecake #KitchenKiShaan #youtube #youtubeshorts

Oreo Cake Recipe:
ओरियो केक रेसिपी :

✓सबसे पहले एक बड़ी कड़ाही ले और उस पर थाली और केक स्टैंड रखकर, गैस पर प्रिहीट होने के लिए रख दें।

ओरियो बिस्किट - 5 पैकेट
ईनो - 1 पैकेट

✓ओरियो बिस्किट लें और उसे तोड़कर ग्राइंडर में डाल दें।
पाउडर बनने तक इसे ग्राइंड करें।
✓अब इसमें दूध डालें और फिर से ग्राइंड कर, पेस्ट बना लें।
✓अब इस तैयार पेस्ट को ग्राइंडर से निकालकर एक बड़े बाउल (कटोरी ) में रखें।
✓अब इसमें एक पैकेट इनो का डालें और अच्छे से इसे फैट ले।
• ध्यान रहे ईनो डालने के बाद, फेटते समय इसे एक ही डायरेक्शन में घुमाए ।
✓अब एक अल्युमिनियम का बर्तन ले।
✓अल्युमिनियम बाउल के बेस पर घी या एडिबल ऑयल लगा लें, और फिर एक सादा पेपर जो गोल आकार में कटा हुआ हो उसे डालें और फिर उसके ऊपर भी घी या एडिबल ऑयल लगा दे। अब आपका बाउल तैयार है।
• यदि आपके पास बटर पेपर है तो उसका उपयोग करें।
✓अब इस बर्तन में तैयार किया हुआ केक का बैटर या पेस्ट डालें।
✓हमने जो कड़ाही गर्म होने के लिए रखी थी उसमें वह अल्युमिनियम का बर्तन रख कर कवर कर दे ।
✓अब आपको 30-40 मिनट तक इंतजार करना है।
✓बीच-बीच में आप केक को चाकू या टूथपिक की मदद से चेक करें।
✓करीब 15 मिनट के बाद कवर हटाकर देखें और उस पर काजू, किशमिश, बादाम या अपना मनचाहा ड्राई फ्रूट डाल कर उसे सजा दें ।
✓जैसा कि वीडियो में दिखाया है मैंने चाकू की मदद से चेक किया और आपको यह देखना है कि वह उंगली में या चाकू पर चिपक तो नहीं रहा है।
✓अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो आपका केक अब तैयार है।
✓इसे थोड़ी देर ठंडा करके एक प्लेट में पलट दे।
✓आपका केक अपने आप ही बाहर आ जाएगा।

इसे कट करके अपने फैमिली और बच्चों के साथ इंजॉय करें।😊😋🎂

Oreo Cake Recipe, Oreo Biscuit Cake, Kitchen Ki Shaan Oreo Cake Recipe, Kitchen Ki Shaan,

Комментарии

Информация по комментариям в разработке