#startup #indianstartup #indiancompany #indiagrowth #indianunicorn #indianbillionaire #indiaeconomicgrowth
#realsuccess #motivation #business #becomesuccess #meaningofsuccess #successfullpeople #businessideas #companydetail #facts #factsinhindi #shortsfacts #hindifacts #shorts #businesseducation #topbusinessman
नमस्कार दोस्तों, क्या आपने कभी सोचा है कि America, China, Britain, Russia, Japan और Europe के सभी देश, आज के वक्त में इतना विकसित और अमीर क्यों हैं, हम जो भी नई और advance चीजे देखते हैं वह सभी इन्हीं देशों में खोजी जाती है या फिर बनाई जाती है, यह सभी चीजें वहां की कंपनियां करती हैं, ऐसा माना जाता है कि जिस देश में जितनी ज्यादा कंपनियां रहेगी, वह देश उतना ही आगे बढ़ेगा, आज के वक्त में Apple, Google, Microsoft और Facebook यह सभी कंपनियां पूरी दुनिया में धूम मचाई हुई है, और यह सभी अमेरिका की ही कंपनियां है, जिसकी वजह से आज अमेरिका का पूरी दुनिया पर दबदबा है लेकिन दोस्तों, अब भारत भी इसमें पीछे नहीं है, चाहे AI हो, Space Technology हो, IT हो, चाहे Semiconductor Chip हो, इन सभी चीजों में भारत, China और America को टक्कर देने की पुरी कोशिश कर रहा है, आज भारत, अमेरिका और चीन के बाद तीसरा सबसे बड़ा startup unicorn Company बनाने वाला देश बन चुका है, आज के वक्त में भारत में लगभग ११८ unicorns मौजूद हैं, जो भारत को विकसित बनाने में मदद कर रही हैं, दोस्तों जिस कंपनी की Valuation एक बिलियन डॉलर, यानी लगभग ८००० करोड़ रुपए होती है, उस कंपनी को unicorn कहते हैं दोस्तों Google, Facebook, Apple, Microsoft, Tata और Reliance यह सभी एक वक्त unicorn कंपनी थी, लेकिन आज या Multi billion कंपनी बन चुकी हैं, हम सभी जानते हैं कि भारत एक ऐसी भूमि है जहां ज्ञान, विज्ञान और कला का प्रचलन सदियों से रहा है, लेकिन जब बात Technology की होती है, तो यह सवाल उठता है कि क्या हम समय के साथ चल पा रहे हैं? जवाब है "हां!" भारत आज दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां Technology के क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है, यह समय हमें गर्व करने का, क्योंकि भारतीय युवा अब दुनिया को दिखा रहे हैं कि अगर इरादा मजबूत हो और सही दिशा में मेहनत की जाए तो कोई भी लक्ष्य संभव नहीं है और इसी का नतीजा है कि भारत के पास आज इतने unicorn Company हैं दोस्तों, आईए भारत के कुछ सबसे बेहतरीन unicorn कंपनियों के बारे में जानते हैं, जो future में America के Google, Facebook, Apple और Microsoft को देंगे टक्कर, तो चलिए एक-एक करके देखते हैं, शुरुआत करते हैं Ola Electric से, यह भारत की सबसे futuristic startup कंपनी है, जो की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनती है इस कंपनी के Founder Bhavish Aggarwal founder visionary founder है, इनका vision है इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कर बनाने का, और इस पर काम भी चल रहा है, दोस्तों इस कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 6 बिलीयन डॉलर है दूसरा है, Zepto, जो की ऑनलाइन quick grocery delivery देता है, इस कंपनी को २२ साल के दो लड़के आदित पालीचा और कैवल्य वोहरा ने बनाया और इसकी वैल्यूएशन ५ बिलियन डॉलर है, तीसरा है, physics wala, यह ऑनलाइन बच्चों को पड़ता है, इस कंपनी को अलख पांडेय ने बनाया है और इसकी वैल्यूएशन ३ बिलीयन डॉलर है, चौथ है, Zomato, जो ऑनलाइन फूड डिलीवरी करता है, इस कंपनी को दीपिंदर गोयल ने बनाया है और इसकी वैल्यूएशन ५ बिलियन डॉलर है, ऐसे बहुत सारे unicorn हैं जैसे rapido है जो ऑनलाइन riding सर्विस देता है, Krutrim है जो Chat GPT की तरह ही एक AI app है, जो लोगों के सवालों का जवाब देता है, Flipkart है, जो भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है, Paytm है, जो भारत का सबसे बेहतरीन ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफार्म है, Lenskart है, जो ऑनलाइन चश्मा बेचता है, zerodha है, जो भारत का सबसे बेहतरीन online stock broker है, Unacademy है, जो ऑनलाइन बच्चों को पड़ता है, Mohalla Tech है, जो share chat को बनाया है जो आज भारत का अपना सबसे बड़ा सोशल मीडिया है, दोस्तों ऐसे कई सारे startups हैं जो भारत को और ताकतवर बना रहे हैंदोस्तों अभी तो मैंने सिर्फ भारत के कुछ unicorn Companies के बारे में बना बताया है, अभी और हैं जो future में unicorn Company बनेंगे और इन्हीं के वजह से भारत २०५० तक अमेरिका को पीछे पछाड़कर ३० ट्रिलियन डॉलर की Economy बन जाएगा, और यह हम नहीं भारत के सबसे बड़े बैंक HDFC के formar chairman, मिस्टर अतानु चक्रबर्ती जी ने कहा है, तो दोस्तों इस पर आपका क्या विचार है, Comment Box में जरूर बताएं, तो मिलते हैं अगली वीडियो में, तब तक के लिए, जय हिंद
Информация по комментариям в разработке