बिहार जमीन सर्वे 2024 से तय नहीं होगा पारिवारिक बटवारा, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट – Bihar Jamin Batwara??
इस आर्टिकल मे हम, आप सभी बिहार के जमीन मालिको व नागरिको को विस्तार से ” बिहार जमीन बटवारा ” नामक रिपोर्ट नामक आर्टिकल के बारे मे बतायेगें जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –
Read Also –
Khanapuri Parcha Kaise Dekhe: अब घर बैठे किसी भी जिले, सर्कल और मौजे मे किसी भी जमीन का खानापूरी पर्चा ऐसे चेक करें
Bihar Jamin Survey Form 2024 PDF Download – Apply Online, Land Survey All Form PDF Download Link
Bihar Jamin Survey Notice: बिहार जमीन सर्वे 2024 को लेकर रैयत क्या करें और क्या ना करें वाला नोटिस जारी, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट?
Land Survey Bihar 2024: सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो की खैर नहीं, सरकार ने दिये सख्त कार्यवाही के आदेश
ITR Status Check Online 2024-25: अब घर बैठे अपने स्मार्टफोन से चेक करें अपने आई.टी.आर का स्टेट्स, जाने क्या है पूरा प्रोसेस?
Bihar Jamin Batwara – संक्षिप्त परिचय
अपने इस आर्टिकल मे हम, आप सभी बिहार की आम जनता का स्वागत करते हुए आपको बताना चाहते है कि, बिहार सरकार द्धारा पूरे बिहार राज्य मे, बिहार जमीन सर्वे 2024 को लेकर जारी रिपोर्ट के बारे मे बताना चाहते है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने केे लिए आपको धैर्यपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप आसानी से पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।
बिहार जमीन बंटवारा – हाईलाईट्स
पूरे 50 साल के बाद बिहार सरकार ने, राज्य मे बिहार जमीन सर्वे 2024 को शुरु किया है जिसके तहत बिहार के 45,000 गांवो मे जमीन सर्वे का काम शुरु किया गया है,
राजस्व विभाग द्धारा इस जमीन सर्वे के काम को 1 साल के भीतर सम्पन्न करने का लक्ष्य रखा है और
साथ ही साथ राजस्व विभाग ने, कहा है कि, इस जमीन सर्वे 2024 से तय नहीं होगा आपका पारिवारिक बंटवारा आदि।
पारिवारिक बंटवारे को लेकर राजस्व विभाग ने दिया स्पष्टीकरण
ताजा मिली जानकारी के अनुसार, राजस्व विभाग ने, आधिकारीक स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि, ” जमीन सर्वे के माध्यम से दर्ज पारिवारिक सदस्यों के नाम के आधार पर उन सभी बीच बंटवारा भी मान लेना उचित नहीं है क्योंकि पारिवारिक बंटवारा हमेशा पारिवारिक बंटवारा परिवार के सदस्यो की आम सहमति से ही हो सकता है। “
राजस्व विभाग ने बताया कि, कैसे सर्वे मे दर्ज किया जा सकता है पारिवारिक बंटवारा?
यहां पर हम, आपक बताना चाहते है कि, राजस्व विभाग ने, साफ तौर पर कहा है कि, ” यदि परिवार के सभी सदस्य आपसी सहमति से पारिवारिक बंटवारानामा बनाकर यदि जमीन सर्वे के आवेदन के साथ देंगे तो यह सर्वे मे दर्ज किया जा सकता है। “
जमीन सर्वे के दौरान कैसे बनेगा खतियान?
साथ ही साथ हम, आपको बताना चाहते है कि, आधिकारीक सूत्रों का कहना है कि, ” जमीन सर्वे के माध्यम से खतियान बनाया जायेगा। “,
ऐसे मे आवेदक की वंशावली के आधार पर रैयतो के नाम सर्वे मे दर्ज किया जायेगें और साथ ही साथ उनकी सभी जमीनो का विवरण भी सर्वे मे दर्ज किया जायेगा जिससे परिवार का मालिकाना हक तो तय होगा लेकिन जमीन के किस भाग मे परिवार के कौन से सदस्य रहेगें इसका निर्धारण परिवार की आपसी सहमति से बंटावारानामा के माध्यम से होगा।
सर्वे के बाद रैयतो को राशन कार्ड की तरह ही दिया जायेगा कार्ड
यहां पर हम, आप सभी भूमि मालिको / रैयतों को बताना चाहते है कि, बिहार जमीन सर्वे 2024 सम्पन्न होने के बाद राशन कार्ड की तरह ही रैयतो को राजस्व विभाग की तरफ से कार्ड दिया जायेगा जिस पर उनकी सभी भूमि का विवरण दर्ज होगा और इसके आधार पर ही रैयतो को सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा।
यहां से करें जमीन सर्वे से संबंधित सभी दस्तावेज / फॉर्म डाउनलोड?
दूसरी तरफ हम, आपको बताना चाहते है कि, बिहार जमीन सर्वे 2024 के तहत अलग – अलग प्रकार के डॉक्यूमेंट्स / फॉर्म जैसे कि – खतियान व रजिस्टर 2 संबंधी दस्तावेजों को आप सीधे ही यहां से – https://biharbhumi.bihar.gov.in/Bihar... क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
अपना पक्ष रखने के लिए जमीन मालिको को मिलेगें पूरे 3 अवसर
अवसरअवसर का विवरणपहला अवसरपहले अवसर मे आवेदक के पास पूरे कागजात नहीं है तो भी वे जमीन की स्व – घोषणा कर सकते है।दूसरा अवसरदूसरे अवसर के तौर पर आपके पास जमीन के पूरे कागजात होने पर राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग के शिविर मे संबंधित अमीन को आने वाले समय मे उन कागजातो को दे सकते है।तीसरा अवसरतीसरे अवसर के तौर पर दोनो अवसरो मे मौका चूक जाने और सर्वे के लिए जारी ड्राफ्ट प्रकाशन मे नाम नहीं होने पर या लगता है कि, आपका पक्ष नहीं सुना गया है तो अपील कर सकते है।
उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से पूरी रिपोर्ट की जानकारी प्रदान की ताकि आप पूरी – पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें।
सारांश
इस आर्टिकल मे हमने आपको विस्तार से ना केवल Bihar Jamin Batwara के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से बिहार जमीन बंटवारा को लेकर राजस्व विभाग द्धारा जारी अपडेट्स के बारे मे बताया ताकि आप पूरी – पूरी रिपोर्ट के बारे मे बताया ताकि आप पूरी – पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें तथा
आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपसे उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगेें।
क्विक लिंक्स
Join Our Telegram GroupClick Here
FAQ’s – Bihar Jamin Batwara
बिहार में जमीन बंटवारा कैसे होता है?
भूमि से संबंधित दस्तावेज ( केवाला, खतियान आदि) –जिस जमीन का बंटवारा करना चाहते हैं, उस जमीन से संबंधित खरीदगी के कागजात को केवाला कहते हैं. यह रजिस्ट्री कार्यालय से जारी किया जाता
Информация по комментариям в разработке