3 अगस्त 24महावीर कॉलेज फॉर बैसिक नॉलेज शिविरआगम वाटिका में स्नात्र पूजा व नाल दादाबाड़ी में पूजा आज

Описание к видео 3 अगस्त 24महावीर कॉलेज फॉर बैसिक नॉलेज शिविरआगम वाटिका में स्नात्र पूजा व नाल दादाबाड़ी में पूजा आज

महावीर कॉलेज फॉर बैसिक नॉलेज शिविर
आगम वाटिका में स्नात्र पूजा व नाल दादाबाड़ी में पूजा आज
बीकानेर, 3 अगस्त। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ के आचार्यश्री जिन पीयूष सागर सूरिश्वरजी के सानिध्य में रविवार को विविध कार्यक्रम होंगे। श्री 45 दिवसीय श्री आगम  तप अनुष्ठान के तहत शनिवार को ढढ्ढा चौक की आगम वाटिका में उपासक दशांग सूत्र की आराधना मंत्र जाप के साथ की गई। मुनिवृंद के नेतृत्व में भगवान महावीर स्वामी के मंदिर में शुद्धिकरण, श्रमदान व पूजन किया गया।  
आगम वाटिका में रविवार को सुबह सात बजे स्नात्र पूजा ज्ञान वाटिका के बच्चें करेंगे व श्रावक श्राविकाएं करेंगे।  उसके बाद अंतगड़ दशांक सूत्र की आराधना की जाएगी। रविवार को ही सुबह सवा नौ बजे से प्रवचन पांडाल में ’’महावीर कॉलेज फॉर बेसिक नॉलेज’’ शिविर में जैन धर्म व फ्रेण्डस शिप डे पर विशेष व्याख्यान होगा। नाल दादाबाड़ी में दादा गुरुदेव जिन कुशल सूरी की भक्ति संगीत के साथ पूजा मुनिवृंद के सान्निध्य में सुश्रावक कन्हैयालाल महावीर नाहटा, नमन नाहटा परिवार की ओर से करवाई जाएगी। दोपहर दो बजे शुरू होने वाली पूजा के लिए श्रावक-श्राविकाओं के लिए पुरानी जेल रोड से वाहन की व्यवस्था रहेगी। पूजा के बाद प्रसाद का आयोजन रखा गया है।
सभापतियों का अभिनंदन
आचार्य श्री के सानिध्य में शनिवार को चन्द्रपुर के संघवी प्रकाश चंद कोठारी, नाचन महाराष्ट्र के नाचन के राजेंद्र कुमार कोचर, राजनांदगांव के मनीष कुमार झाबक व डॉ.निलेश मुहणोत का देव, गुरु व धर्म के प्रति समर्पण के कारण श्री सुगन जी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा, श्री जिनेश्वर युवक परिषद के अध्यक्ष संदीप मुसरफ और वरिष्ठ श्रावक पूनम चंद नाहटा ने दुपट्टा, श्रीफल से सम्मानित किया। वरिष्ठ श्रावक कन्हैयालाल भुगड़ी के 13 दिन की तपस्या की अनुमोदना की गई। संघ पूजा का लाभ केसरीचंद, गौरव व सौरभ कोठारी परिवार ने लिया।
मंदिर शुद्धिकरण व पूजा
मुकीम बोथरा मोहल्ले की बोहरों की सेहरी के चांद कुंवरी जैन भगवान महावीर स्वामी के मंदिर में आचार्य श्री की प्रेरणा से मुनिवृंद के नेतृत्व में जिनालय शुद्धिकरण अभियान में श्रमदान किया । मुनिवृंद ने भगवान की स्नात्र पूजा सविधि करवाई। इस मंदिर को सेठ रावतमल के पुत्र भैरूदान हाकिम कोठारी की धर्म पत्नी श्रीमती चांद कुंवरी ने आत्म कल्याणार्थ बनवाकर खरतरगच्छ श्री संघ को किया। मंदिर की प्रतिष्ठा संवत 2002 मार्गशीर्ष सुद 10 वीर संवत 2482 को हुई थी। मंदिर में भगवान महावीर के साथ दादा गुरु कुशल गुरुदेव, गणधर गौतम स्वामी की भी प्रतिमाएं है। 

-----------------------------------------------------------------------------------


  अच्छे संस्कार व अच्छी शिक्षा सबसे ग्रहण करें-मुनि पुष्पेन्द्र विजय
 बीकानेर, 3 अगस्त। रांगड़ी चौक की तपागच्छीय पौषधशाला में मुनि पुष्पेन्द्र विजय ने शनिवार को मगध देश के राजा प्रसेनजीत के 100 पुत्रों में एक पुत्र राजकुमार श्रेणिक की कथा प्रवचन प्रारंभ किया। श्रेणिक बहुत बुद्धिमान और पराक्रमी थे। उन्होंने अपने पिता के सभी प्रश्नों का उत्तर देकर राजगद्दी  का उत्तराधिकारी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। उन्होंने आकर्षणी विद्या को चोर से सीख कर उसे गुरु बनाया। अपने में व्याप्त बुराइयों को त्याग कर अच्छे संस्कार व अच्छी शिक्षा किसी से भी ग्रहण की जा सकती है।
मुनि श्रुतानंद विजय ने समरादित्य सूत्र का वाचन विवेचन करते हुए कहा कि परमात्मा ने जो कुछ दिया है उसको स्वीकार करते हुए आभार व्यक्त करना चाहिए। ओसवाल शोप ग्रुप जयपुर के देवेन्द्र, सुरेन्द्र, यतीन्द्र व वीरेन्द्र जैन व ठाणे मुंबई की मातृश्री ज्योति बैन व दीपचंद चोपड़ा की ओर से लक्की ड्रा के पांच लाभार्थियों को पुरस्कृत किया गया तथा प्रभावना से अभिनंदन किया गया ।
अठारह पाप स्थानक पूजा  आज
मुनि पुष्पेन्द्र व मुनि श्रुतानंद विजय के सान्निध्य में रविवार को सुबह सवा नौ बजे से करीब घंटें तक 18 पाप स्थानकों की पूजा भक्ति संगीत के साथ की जाएगी। अट्ठारह पापों में प्राणातिपात, मृषावाद, अदत्तादान मैथुन, परिग्रह, क्रोध,मान माया, लोभ राग, द्वेष कलह, अभ्याख्यान, पैशून्य रति-अरति, परिवाद, माया मृषावाद व मिथ्यात्व शल्य पाप । इन पाप स्थानों से जीवन में जिस किसी पाप का सेवन किया है, या करवाया है, अनुमोदन किया हो उन सबका मन, वचन व काया से क्षमापना की जाएगी। 

Комментарии

Информация по комментариям в разработке