Tonk: Sachin Pilot का दिखा जलवा, 'उम्रभर Rajasthan की सेवा करता रहूंगा'- सचिन

Описание к видео Tonk: Sachin Pilot का दिखा जलवा, 'उम्रभर Rajasthan की सेवा करता रहूंगा'- सचिन

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व एआईसीसी महासचिव आज अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक के दौरे पर रहे,जुलाई माह में टोंक दौरे पर दूसरी बार आये पायलट का टोंक जिले की सीमा में प्रवेश के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा टोंक पहुंचने तक ज़ोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया, पायलट नें टोंक पहुंचते ही एक ख्यातनाम शिक्षण संस्थान के प्ले स्कूल का शुभारंभ किया.पायलेट ने ही मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की.बातचीच के दौरान पायलेट ने जहां केंद्र व राज्य सरकार को बजट,कानून व्यवस्था व ईआरसीपी के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया और खुलकर अपनी बात कही, सचिन पायलट ने कहा कि हम लोग तो चाहते हैं कि सदन में सार्थक चर्चा हो, लेकिन जब जब जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर विपक्ष सवाल उठाये जाते हैं तो उनके जो जवाब आते हैं व क़तई संतोषजनक नहीं होते हैं बल्कि उनके मंत्री व सीएम भाषणबाज़ी शुरू कर देते हैं.पायलट ने कहा कि प्रदेश में बिजली पानी को लेकर त्राही त्राही मची हुई है.लेकिन सरकार का कोई भी मंत्री संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा है.पायलट ने कहा कि मुझे तो लगता है कि जो जवाब मंत्रियों द्वारा सदन में पेश किये जा रहे हैं उससे स्पीकर भी संतुष्ट नहीं होगें क्योंकि मंत्रियों का कोई गहन अध्ययन नहीं है।अगर चर्चा होती है पायलट ने कहा कि मंत्रियों और सीएम के जवाब जवाब ना होकर पूरा भाषण होते हैं, पायलट ने कहा कि अभी जब डिमांड्स व ग्रांट्स पर चर्चा हो रही थी तो उस पर सीएम द्वारा लंबा भाषण दे दिया गया.पायलेट ने नौजवानों व बेरोज़गारों को चार लाख नौकरियां दिये जाने को भी हास्यास्पद बताया साथ ही कहा कि हमारी सरकार की नौकरियों को अपना बता कर भाजपा झूठी वाहवाही लूटना चाह रही है। उन्होंने सदन में अपशब्द बोलने को लेकर अनुराग ठाकुर और शांति धारीवाल को भी नसीहत दे डाली।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке