21 October 2024

Описание к видео 21 October 2024

गेहूँ या किसी भी फसल में phosphorus की ज़रूरत जड़ो के विकास , पौधों के ढाँचा , बीजों की संख्या , पकाव व जेनेटिक प्यूरिटी के लिये शुरू से आख़िर तक होती है , dap की कमीं से निपटने के लिए तीन कॉम्बिनेशन और तीन और उत्पाद बताये हैं जैसे कि psb , nano dap , avail जो फ़ॉस्फ़ोरस की उपलब्धता को बढ़ाते हैं , npk 12 32 16 ke 1.5 bag + ssp का एक बैग ज़्यादा पैदावार के लिए या फिर dap + ssp का एक एक बैग + 15 kg mop kafi hai |
Dap अगर कम मिलता है तो nano dap 250 ml से बीज उपचार फिर 250 ml ka 30-35 दिन पर स्प्रे से फ़ायदा होगा ।
verdesian कंपनी का avail 100 ml से 50 किलो dap या npk को कोटिंग करके बिजाई समय दो क़िले में डालें तो भी फ़ायदा होगा , फ़ॉस्फ़ोरस की उपलब्धता बड़ती है । psb phosphorus solubilising bacteria के प्रयोग से मिट्टी में फिक्स फॉस्फोरस पौधों को उपलब्धता होती है , फ़ायदा होता है , ssp के प्रयोग से फ़ॉस्फ़ोरस के साथ sulphur और calcium भी मिलता है

Комментарии

Информация по комментариям в разработке