आज DECODE के 100 Episode पूरे हो रहे हैं। हमारे और आपके इस रिश्ते की शुरुआत 15 मई को देश के राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन पर हुई थी। जिसके माध्यम से हम देश के हर गांव और हर शहर तक पहुंच गए हैं। ये सिर्फ 100 Episode नहीं हैं, इनमें सैकड़ों कहानियां हैं, हजारों अनुभव हैं और हमारे और आपके अटूट रिश्ते का पहला पड़ाव है। DECODE नये भारत का एक नया NEWS SHOW है। जो हमारे लिए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। जिसमें हम आपको आपके समाज, शहर, देश और दुनिया में हो रहे बदलावों के बारे में बताते हैं। साथ ही उन बदलावों में आपकी भूमिका भी बताते हैं। जैसे भारत डिजिटल क्रांति से गुजर रहा है, उसी तरह से DECODE भी खबरों में एक नई क्रांति लेकर आया है। और इसमें हमें आपका साथ, आपका भरोसा और आपका प्यार मिल रहा है। हमारे 100 Episodes को सिर्फ टीवी पर ही नहीं…बल्कि YouTube पर भी करोड़ों Views मिले हैं। अबतक YouTube पर 23 करोड़ 32 लाख से ज्यादा दर्शकों ने हमें देखा है। भारत की आबादी लगभग 146 करोड़ है यानी देश में औसतन हर 6 में से 1 व्यक्ति ने DECODE को सोशल मीडिया पर देखा है।
अगर DECODE के दर्शकों का अपना एक देश होता तो वो दुनिया में भारत, चीन, अमेरिका, इंडोनेशिया और पाकिस्तान के बाद छठा सबसे बड़ा राष्ट्र होता। European Union की जनसंख्या लगभग 45 करोड़ है, जिसमें 27 देश हैं और DECODE के दर्शक, करीब आधे Europe के बराबर हैं। यानी DECODE अब सिर्फ एक NEWS SHOW नहीं है…बल्कि एक वैश्विक शक्ति बन चुका है। ये एक ऐतिहासिक सफलता है, जो हमारी मेहनत पर आपके भरोसे का प्रमाण है। DECODE में हर दिन.. हर एपिसोड में हमारी यही कोशिश होती है कि आपको आसान भाषा में खबरों के साथ..विस्तार से उसकी गहरी समझ भी मिले। DECODE में हम सिर्फ खबरें नहीं दिखाते हैं बल्कि देश और समाज के लिए अपनी जिम्मेदारी भी निभाते हैं। पिछले 100 Episode में हमने अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता से निभाया है।
हमने समाज के उन पहलुओं को सामने रखा, जिन पर अक्सर कोई ध्यान नहीं देता है। बुजुर्गों पर एक स्पेशल स्टोरी में हमने बताया कि कैसे वो डिजिटल क्रांति में पीछे छूट रहे हैं और उनकी मदद करना देश के युवाओं की जिम्मेदारी है। और बुजुर्गों को उनके कानूनी अधिकार भी बताए, ताकि उनकी अपनी संतानें ही, संपत्ति के लिए उनकी दुश्मन बन जाएं तो उन्हें मदद मिल सके। ऐसे दौर में जब खबरें सिर्फ और सिर्फ TRP के आधार पर तय होती हैं, DECODE एक मात्र ऐसा Show है जहां खबरों का आधार TRP नहीं बल्कि आम जनता का हित है। हमने देश की उन समस्याओं को उठाया, जिन पर बोलना आसान नहीं है। पहाड़ों पर बादल फटने की घटनाओं के बाद हमने बताया कि जब प्रकृति नाराज होती है, तो अपनी नाराजगी इसी तरह दिखाती है। पर हमारा सिस्टम और लोग अपनी गलतियों से सीखने को तैयार नहीं। विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाना हमारे भविष्य के लिए कितना अहम है, ये DECODE ने ही आपको समझाया। Stray Dogs पर रिपोर्ट में हमने दिखाया कि इंसानों के साथ-साथ जानवरों के अधिकार भी उतने ही ज़रूरी हैं। क्योंकि एक आदर्श समाज की असली पहचान इसी से होती है कि वो कमज़ोर की सुरक्षा कैसे करता है। DECODE में हम नॉर्थ ईस्ट की कहानियों को देश की मुख्यधारा में लेकर आए। गायक जुबीन गर्ग के निधन के बाद हमने दिखाया कि भारत का उत्तर-पूर्व सिर्फ संस्कृति में ही नहीं, बल्कि देश की आत्मा में भी अपनी खास जगह रखता है। हमने आपको उन New Heroes से मिलवाया, जिनकी कहानी अक्सर Headlines में नहीं आती हैं। जैसे भारतीय रेलवे की पहली महिला ट्रेन ड्राइवर सुरेखा यादव। उन्होंने पुरुषप्रधान समाज की सीमाओं को तोड़ा और अपनी पहचान बनाई। ये कहानियां अखबार के पहले पन्ने पर नहीं आतीं, लेकिन DECODE ने ऐसे हीरोज़ को पहचाना और पूरे देश को उनसे मिलवाया। DECODE युवाओं यानी GEN-Z का मंच है, हम सिर्फ ये नहीं बताते हैं कि नेपाल और बांग्लादेश में युवा विद्रोह कर रहे हैं। हम ये भी बताते हैं कि भारत के युवा किस तरह से देश के भविष्य को लेकर अपनी एक सकारात्मक सोच रखते हैं। आपका स्वास्थ्य हमारे लिए हमेशा पहली प्राथमिकता होती है, हमने आपको दिखाया था कि कैसे मोटापा कम करने वाली दवाइयों का इस्तेमाल करके अंधे हो रहे हैं। इसका मतलब है कि DECODE के पिछले 100 Episode में हमने सिर्फ खबरें नहीं दिखाई हैं, बल्कि उन आवाज़ों को सामने लेकर आए, जो अक्सर खबरों की भीड़ में दब जाती हैं।
#DECODE@100 #DECODE100Episode #DECODENewMilestone #DecodeDigitalRevolution #NewsWithAnalysis #DecodeImpact #DecodeViewersPower #DecodeGlobalReach #DecodeSpecialReport #DecodeCelebration #DecodeWithSudhirChaudhary #sudhirchaudhary
DD News is India’s 24x7 news channel from the stable of the country’s Public Service Broadcaster, Prasar Bharati. It has the distinction of being India’s only terrestrial cum satellite News Channel. Launched in 2003, DD News has established a reputation for delivering balanced, fair, and accurate news.
Subscribe: For more news, go to: / ddnews
Follow DD News on social media:
► WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaJ8...
►English Twitter: / ddnewslive
►Hindi Twitter: / ddnewshindi
►Facebook: / ddnews
►Instagram: / ddnews_official
►Website: https://ddnews.gov.in
Информация по комментариям в разработке