Ethenol फैक्ट्री का विरोध ,धरने का सातवां दिन। क्या बोले किसान । Tibbi news । Tez Rajasthan

Описание к видео Ethenol फैक्ट्री का विरोध ,धरने का सातवां दिन। क्या बोले किसान । Tibbi news । Tez Rajasthan

Ethenol फैक्ट्री का विरोध ,धरने का सातवां दिन। क्या बोले किसान । Tibbi news । Tez Rajasthan । today News


टिब्बी: इथेनॉल फैक्ट्री का विरोध,इथेनॉल फैक्ट्री इलाके के लिए बेहद ख़तरनाक, बेमियादी धरना का सातवे दिन भी जारी ।

टिब्बी क्षेत्र के राठीखेड़ा ग्राम पंचायत के चक पांच आरके में बन रही एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में फैक्ट्री हटाओ क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति की ओर से बेमियादी धरना शनिवार को सातवें दिन जारी रहा। इस मौके पर हररोज बड़ी तादाद में दूर दराज से किसान आन्दोलन को समर्थन देने पहुंच रहे हैं। सीमावर्ती राज्यों सहित जिलेभर से भरपूर समर्थन मिल रहा है।
किसान नेताओं का कहना है कि जब तक फैक्ट्री बंद नहीं होगी बेमियादी धरना प्रदर्शन जारी रखा जाएगा। और आंदोलन को ओर अधिक मजबूत करने के लिए रणनीति तैयार की गई है। इथेनॉल फैक्ट्री इलाके के लिए बेहद ख़तरनाक साबित होगी इसलिए इथेनॉल फैक्ट्री को किसी भी हालात में नहीं लगने दी जाएगी। चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े। इस फैक्ट्री में कैंसर , स्वांस संबंधित रोक, भूमिगत जल प्रदूषित होने के साथ वातावरण भी प्रदूषित हो जाएगा। इलाके के लोगों का जीना दुश्वार हो जाएगा।
गौरतलब है कि 12 अगस्त को इथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन के बाद उसी दिन किसानों के हूजूम ने फैक्ट्री बनने की जगह कूच किया और वहां पक्का मोर्चा लगाकर बेमियादी धरने पर बैठ गए हैं

Комментарии

Информация по комментариям в разработке