Tata Curvv 2024 💥 Creative 🚗 2nd Top Variant 🔥 Deshi Lemborgini 🔥

Описание к видео Tata Curvv 2024 💥 Creative 🚗 2nd Top Variant 🔥 Deshi Lemborgini 🔥

टाटा कर्व... देश में तीसरी सबसे बड़ी कार कंपनी टाटा मोटर्स की नई एसयूवी कूपे, जिसे कंपनी ने खास तौर पर इसलिए भी लॉन्च किया है कि वह मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट की टॉप सेलिंग हुंडई क्रेटा को आउटसेल करे, यानी क्रेटा कस्टमर को आकर्षित करे और टाटा मोटर्स को मजबूती से दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी बना दे। हालांकि, ये तो भविष्य के गर्भ में है कि कर्व को आने वाले समय में ग्राहकों का कितना प्यार मिलता है। फिलहाल हम आज आपके लिए टाटा कर्व की हर एक जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हें आप जानना चाह रहे हैं।


बीते दिनों हमने टाटा कर्व के साथ पूरा दिन बिताया और इसके डीजल और पेट्रोल वेरिएंट को एक-एक कर चलाया और साथ ही लुक और फीचर्स के साथ ही पावर-परफॉर्मेंस और कंफर्ट की पूरी पड़ताल की। अब इसमें टाटा मोटर्स की एसयूवी कूपे कर्व से क्या कुछ निकलकर आया है और फर्स्ट ड्राइव रिव्यू में क्या कुछ आपको बताने जा रहे हैं, इसके लिए आखिरी लाइन तक बने रहें और सारी जानकारी लें, जो कि आपके लिए जरूरी और फायदेमंद है।



टाटा कर्व डीज़ल में 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर क्रायोजेट डीज़ल इंजन है.
यह इंजन 116 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.
इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प है.
टाटा कर्व डीज़ल का माइलेज 15 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर है.
टाटा कर्व डीज़ल के बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये है.



#automobile #nexon #carreview #tatamotorscars #carservice #carsreview #tata #tatamotors #fullreview #full #curvv #curvv2024

Комментарии

Информация по комментариям в разработке