अजवाइन का हलवा 2024 जोड़ो का दर्द,घुटने कमर के दर्द जड़ से खत्म,जापे वाली महिलाओ के लिए ब्रेस्टफीडिंग

Описание к видео अजवाइन का हलवा 2024 जोड़ो का दर्द,घुटने कमर के दर्द जड़ से खत्म,जापे वाली महिलाओ के लिए ब्रेस्टफीडिंग

जापे वाली महिलाओ के लिए ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं के लिए खास है अजवाइन का हलवा, लड़कियों को जिन्हे माहवारी के समय दर्द से तुरंत छुटकारा मिलेगा घुटने दर्द दूर होगा
कमर दर्द दूर होगा जोड़ो का दर्द दूर होगा इस अजवायन के हलवे से सर्दियों में तीन से पाँच दिन तक जरूर खाये
.1अजवायन का हलवा बनाने की पूरी विधि /अजवाइन का हलवा बनाने की विधि 2021
सबसे पहले अजवायन को रगड़ कर साफ़ करे फिर बारीक़ पीस लेवे चलनी से छान लेवे
फिर गुड़, देसी घी , और अजवायन
सबसे पहले कड़ाई में घी डाले फिर गुड़ डालकर धीमी आंच पर गुड़ पिघलने तक चलाये
फिर दो या तीन छोटी चमच्च अजवायन डालकर मिलाये और तैयार हे अजवायन का हलवा
हमेशा अजवायन के हलवे के साथ गरम दूध जरूर लेवे
अजवायन का हलवा सर्दियों में जरूर बनाकर खाये खाते ही शरीर मे गर्मी आ जाएगी 2021
अजवायन हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी है ! यह सर्दिओं में शरीर को गर्मी देता है ! यह हमें ढंड व जुकाम से बचाता है !
1अजवायन का हलवा शारीरिक कमजोरी दूर करता है घुटने, कमर, जोड़ो का दर्द दूर होगा
2.घी हमें ताकत देता है 1
3.ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं के लिए खास है अजवाइन का हलवा
5.अजवायन प्रेगनेंसी के बाद महिलाओं को होने वाली कई समस्याओं से राहत पाने का नैचुरल और सेफ तरीका है.
6.स्‍तनों में दूध बढ़ाने के लिए आज ही बनाकर खाएं अजवाइन का हलवा
कई महिलाओं को ये शिकायत रहती है कि डिलीवरी के बाद उनके ब्रेस्‍ट में दूध कम आता है जिससे शिशु का पेट पूरा नहीं भर पाता है। आपको बता दें कि अजवाइन का हलवा आपकी
डिलीवरी के बाद कई महिलाओं को ब्रेस्‍ट में कम दूध आने या स्‍तनों में दूध सूखने की प्रॉब्‍लम हो जाती है। आपको बता 7.दें कि ब्रेस्‍ट मिल्‍क बढ़ाने के घरेलू नुस्‍खे बहुत कारगर होते हैं।
8.भयंकर हाथ एड़ी और घुटने कमर के दर्द को जड़ से खत्म अजवायन हलवा
अजवाइन का हलवा
आज हम आपको ब्रेस्‍ट मिल्‍क बढ़ाने के लिए अजवाइन का हलवा बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। इस रेसिपी से महिलाओं को कमर दर्द और मांसपेशियों में दर्द से राहत मिलेगी। तो चलिए जानते हैं कि घर पर आप अजवाइन का हलवा कैसे बना सकती हैं।
जापे की देसी दवा,जापे का खाना,अजवाइन के लड्डू,अजवाइन का हलवा बनाने की विधि,अजवाइन का हलवा,अजवाइन,सोंठ के लड्डू,जापे के लड्डू बनाने की विधि,जापे के बाद की सावधानियां
अजवायन हलवे के फायदे - वैसे तो इसके अनेकों लाभ देखने में मिलते हैं जैसे शारीर को बलसाली बनाने वह रोग-प्रतिरोधक क्षमता तो बढ़ाने के लिए साथ ही अगर आप इस हलवे को दवाई की तरह शर्दियों के समय उपयोग में लेते है तो आप बढ़ा हुआ मोटापा कम कर सकते है।

ये दोनों तरह से उपायोगी है वजन बढ़ाने वह कम करने यानी की शरीर का संतुलन बनाने में बहुत ही लाभदायक है।

इस तरह के आसान और बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी विडियों को यहां पर देखें :-
भारतीय जड़ी बूटी अजवाइन से भी स्‍तनों में दूध की मात्रा को बढ़ाया जा सकता है। आयुर्वेद के अनुसार, अजवाइन स्‍तनपान करवाने वाली महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद होती है। ब्रेस्‍ट मिल्‍क बढ़ाने के लिए अजवाइन के लड्डू, पुडिंग और परांठा खा सकती हैं।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке