Why is the Kali Mela of Harduaganj so famous?| सुप्रसिद्ध काली मेला🚩🙏| यह मेला इतना प्रसिद्ध क्यों🙏

Описание к видео Why is the Kali Mela of Harduaganj so famous?| सुप्रसिद्ध काली मेला🚩🙏| यह मेला इतना प्रसिद्ध क्यों🙏

बोल काली मईया की जय 🙏✨


आइए आपको बताते हैं कि हरदुआगंज का श्री महाकाली जी मेला जो महा नवमी के दिन। विजय दशहरा से एक दिन पहले मनाया जाता है यह मेला इसना प्रसिद्ध क्यों है

इस मेले के लिए करीब एक महीने पहले से 5,10 लड़के मां काली के मंदिर पर तलवारबाजी के पैंतरो की तैयारी करते हैं जिससे मेले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें

आइए आपको मंदिर के बारे में बताते है
हरदुआगंज में महाकाली जी का मंदिर करीब 1000 साल पुराने इतिहास को सहेजे हुए है।

यह मंदिर पृथ्वी राज चौहान के समकालीन बताया जाता है

यहाँ माँ काली के परम भक्त हक्कन गुरु काली के स्वरूप बनकर हरदुआगंज कारनामों का प्रदर्शन करते थे।
इस परंपरा का आज भी निर्वहन किया जाता है
जिसे हम श्री महाकाली जी मेला कहते हैं

फिर नवरात्रि के किसी शुभ दिन पर नवमी पर महाकाली जी का स्वरूप धारण करने के लिए तैयारी कर रहे लड़कों में से एक लड़के का चयन होता है
इस चयन करने की प्रक्रिया को इलायची देने के नाम से जाना जाता है
इलायची देने की प्रकिया को देखने आस पास के क्षेत्रों से कई लोग आते हैं

फिर वह दिन आता है जिस दिन का यहां के लोग इंतजार करते हैं
इस दिन काली जी का स्वरूप धारण करने वाला लड़का आसपास के सारे मंदिरों में पूजा करते हुए श्री कृष्ण लाल जी के मंदिर पहुंचता है
जिस जगह वह महामाई का स्वरूप धारण करता है और करीब शाम 4:00 बजे यह मेला प्रारंभ होता है

यह मेला बड़ी धूमधाम से निकाला जाता हैं

यहां से महामाई हरदुआगंज के प्रत्येक मोहल्ले के प्रत्येक घर में आरती कराते हुए निकलती है

और करीब शाम 7:00 बजे जवाहर चौक में पहुंचती है जोकि मेन बाजार में है
यहां महामाई की महा आरती होती है
इस महाआरती को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग आते हैं
महामाई की महाआरती से पूर्व और पश्चात महामाई का विराट रूप प्रदर्शन होता है

महामाई की महाआरती के पश्चात महामाई नगर का भ्रमण करते हुए प्रत्येक घर में आरती कराते हुए सुबह 4:00 बजे रामलीला ग्राउंड पहुंचती है
जहां महामाई महिषासुर का वध करती हैं
महिषासुर का वध करके मेला समाप्त होता है
.
.
.
.
Why is the Kali Mela of Harduaganj so famous?
Kali Mela Harduaganj, Aligarh Jawahar chowk,
Kali Mandir Harduaganj
Harduaganj
.
.
.
.
#harduaganj
#kalimela
#aligarh
#kali_puja_status
#kali
#maa
#maadurga
#kalimaa
#durgapuja
#navratri
#famous
#mela
#festival
#kalimandir
#jaiho

Комментарии

Информация по комментариям в разработке