THIS Indore PAAN will 'treat' your cough! | SPECIAL REPORT

Описание к видео THIS Indore PAAN will 'treat' your cough! | SPECIAL REPORT

इंदौर शहर अपने स्वाद को लेकर जहां देश भर में अपनी एक अलग पहचान रखता है वही इंदौर का एक पान ऐसा भी है जो आपके मुंह के स्वाद के साथ- साथ आपके स्वास्थ्य को भी ठीक रखने में मदद करता है कहा जाता है कि खाना खाने के बाद अगर पान खाया जाए तो वह मुंह के स्वाद को बढ़ाता भी है और पाचन क्रिया को भी मजबूत करता है वही इंदौर के महूनाका स्थित एक अखंड पान दुकान पर बड़े ही अलग किस्म का एक पान मिलता है जो खासी वाले पान के नाम से मशहूर है सुनकर थोड़ा अजीब सा लग रहा है परंतु यह सही है इंदौर शहर की एक पान दुकान पर यह पान लोगों के लिए मिलता है यह पान 35 अलग-अलग जड़ी बूटियों से तैयार किया जाता है जो खांसी को सही करने में मदद करता है इसी के चलते इसे खांसी वाला पान भी कहा जाता है

वही शहर की इस प्रसिद्ध पान दुकान पर अलग-अलग तरह के कई पान मौजूद है जिनमें मुख्य तौर पर राजा रानी पान कपल पान सहित सामान्य पान भी मौजूद है वहीं यह पान इंदौर के साथ-साथ आसपास के शहरों में भी लोगों द्वारा मंगाए जाते हैं पान की कीमत ₹20 से लेकर करीब ₹6000 से अधिक तक है दुकान संचालक महेंद्र सिंह गहलोत का कहना है कि पान में अलग-अलग सामग्री डालकर यह पान तैयार किए जाते हैं जिनके आधार पर इनकी कीमत तय की गई है कहीं पानो में स्वर्ण भस्म सहित महंगी चीजों का उपयोग किया जाता है जिसके कारण इनकी कीमतें भी अधिक होती है परंतु लोग इन्हें पसंद भी करते हैं.

बहरहाल आप खाने पीने के शौकीन है और पान खाने का शौक रखते है तो यह पान आपके लिये बहतर है क्योंकि यह पान आपके मुंह के स्वाद आपकी सेहत का भी ख्याल रखता है. 🔴Watch ABP News Live 24/7    • ABP NEWS LIVE 24*7: News about Hassan...  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке