हाथ के आर्थराइटिस (गठिया) के लक्षण क्या है? | Arthritis in Hands | Dr Abhijeet Wahegaokar, Sahyadri

Описание к видео हाथ के आर्थराइटिस (गठिया) के लक्षण क्या है? | Arthritis in Hands | Dr Abhijeet Wahegaokar, Sahyadri

लोगोने घुटने के या hip arthritis के बारेमें सुना होगा या कोई न कोई आपके जानकारी में जरूर होगा जिसको कृत्रिम प्रत्यारोपण यनेके joint replacement किया होगा और यह arthritis इस condition में किया जाता है। जिस प्रकार से घुटने का , hip joint का या कंधे का आर्थराइटिस होता है उसी प्रकार से कोनी का , कलाई का और हाथ कभी arthritis होता है और यह कई लोगोंमें काफी प्रमाण में पाया जाता है। पर hand arthritis के बारेमें , लोगो में जानकारी बोहोत कम है।आज इस वीडियो में, Dr Abhijeet Wahegaonkar (HOD Hand Surgeon Department),हाथ के आर्थराइटिस (गठिया) के लक्षण क्या है? (Arthritis in Hands) इस बारेमें सविस्तर जानकारी देंगे। आइये Hand Arthritis बारेमें समझने की कोशिश करे :

आर्थराइटिस क्यों होता है? (arthritis in hindi)
जब किसीभी जोड़ में , किसीभी कारण सूजन जब आ जाती है या जोड़ की सतह जिसे cartilage कहा जाता है जब वह घिस जाता है या उसमे हम बदलाव देखते है इसे arthritis कहा जाता है।

Arthrits के कई कारण हो सकते है
वह बढ़ती उम्र के कारण हो सकता है।
किसी चोट के कारण हो सकता है
जोड़ में अगर infection हो जाए और उसके कारण cartilage को damage हो जाये तो भी arthritis हो सकता है।
या कोई metabolic problem जैसे की calcium की कमी होना।
आमतौर पे देखा जानेवाला arthritis है rheumatoid arthritis या inflammatory arthritis जिसमे हमारे शरीर में ही शरीर के खिलाफ antibodies बन जाते है जिसके कारन जोड़ो के आवरण में सूजन आ जाती है और फिर कार्टिलेज ख़राब हो जाता है।

हाथ का आर्थराइटिस (hand arthritis ) यह हाथ के अंगूठे के जोड़ में , कलाई में या उंगलियों की जोड़ो में होता है।

Hand arthritis के लक्षण (Signs and Symptoms of arthritis in hands )
दर्द , हालचाल कम होना , कुछ चीज़े पकड़ने में भी मुश्किल होना।
कलाई , उंगलियों और अंगूठे में सूजन रहना।
इस प्रकार के कोई भी लक्षण आपके नजर में आये या मेहसूस हो तो जरूर hand surgeon specialist की सलाह ले और इसके बारेमें आप जानकारी लीजिये और इसका निवारण करे और जल्द से जल्द hand arthritis के लिए ट्रीटमेंट ले।

अन्य जानकारी के लिए पूरी वीडियो देखे |
अगर कोई और सवाल हो तो हमे जरूर लिखिए: [email protected]

हम आपके सरे सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे |

Check out other related videos:
1.गठिया/ संधिवात/ घुटनो के दर्द का इलाज :    • गठिया/ संधिवात/ घुटनो के दर्द का इलाज...  
2. Osteoporosis क्या होता है? :    • Osteoporosis क्या होता है? | Haddi ka...  
3.गुढघेदुखी व त्यावरील उपचार पद्धती :    • गुढघेदुखी व त्यावरील उपचार पद्धती | K...  
4. संधिवात(Arthritis) आणि आधुनिक उपचार पद्धती :    • संधिवात(Arthritis) आणि आधुनिक उपचार प...  

-------------------------------------------------
About Sahyadri Hospitals Ltd.:

Sahyadri Hospitals is the largest chain of hospitals in Maharashtra. It is the brainchild of Dr Charudutt Apte, one of India’s most renowned Neurosurgeons and more importantly an ardent practitioner of ethical medical practices.

The Sahyadri group has 8 Hospitals with more than 900 beds and 200 ICU beds. Currently, we have more than 2000 clinicians along with 2600 supporting staff. Sahyadri Hospitals has touched the lives of more than 50 lakh people by providing quality care.

Thanks!

#arthritisinhand #haathmeingathiya #sahyadrihospitals

Комментарии

Информация по комментариям в разработке