Most Common Spine Problems & Its Treatment Explained | Hindi | Dr Sachin Mahajan, Sahyadri Hospitals

Описание к видео Most Common Spine Problems & Its Treatment Explained | Hindi | Dr Sachin Mahajan, Sahyadri Hospitals

आजकल रीढ़ की हड्डी में काफी दिकत्ते देखी जा रही है। इन दिकत्तो में दर्द और कुछ बीमारियाँ शामिल है। इसी महत्वपूर्ण topic पर आज spinal nerosurgeon, Dr Sachin Mahajan बहुत सटीक जानकारी देते है | आज इस video में डॉ, रीढ़ की हड्डी में होने वाली आम बीमारियाँ और उससे जुड़े spine treatments के बारे में बात करेंगे |

सबसे पहले डॉ रीढ़ की हड्डी के structure को समझाते है, वो बताते है की ये side से S के आकार जैसी दिखती है | इसके बाद डॉ बताते है की रीढ़ की हड्डी के अलग अलग parts होते है जैसे गर्दन के 7 मंडके, छाती के 12 मंडके होते है, कमर के 5 मंडके होते है और उसके बाद tailbone के 5 मंडके होते है | ये मंडके हड्डी के बने होते है और हर दो मंडके के बीच एक disc होती है | इसके अलावा कैसे एक नली दिमाग से लेकर नीचे tailbone तक जुड़ी रहती है ये भी बताते है |

इसके बाद डॉ बताते है की ज्यादातर बीमारियाँ रीढ़ की हड्डी के गर्दन वाले हिस्से में या कमर के हिस्से में होती है क्योंकि इन्ही हिस्सों में ज्यादा movements होते है | सबसे पहली बीमारी होती है Degenerative disc disease, जिसमे tailbone या कमर के मंडके के नीचे वाले disk में से पानी सूख जाता है या उसमे कोई injury होती है और दर्द होता है | इसके लिए 98 % लोगो में physiotherapy और exercise से pain ठीक कर सकते है |

इसके बाद है Slip disc जिसमे disc बहार आकर नस को दबा देती है और इसमें भी 80 % लोगो में physiotherapy और exercise से pain ठीक कर सकते है | इसके बाद है Lumbar Spinal Stenosis, जिसमे नस की थैली चारों तरफ से दब जाती है और इसमें ज्यादा चलना मुश्किल होता है | इसके treatment के लिए डॉ कुछ चीज़ों कों ध्यान में रख के ही surgery करते है | इसके बाद है Spondylolythesis, जिसमे एक मंडका दूसरे मंडके के ऊपर slip हो जाता है और patient ज्यादातर खड़ा नहीं हो पता | इसमें डॉ surgery करके दोनों मंडके को fix करते है |

इसके बाद डॉ कुछ technologies और उनके फायदे के बारे में बताते है जैसे minimally invasive spine surgery, navigation in spine surgery, neuromonitoring, आदि |

अधिक जानकारी के लिए पूरी वीडियो देखे |

और फिर भी अगर कोई और सवाल हो तो हमे जरूर लिखिए: [email protected]

हम आपके सरे सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे |

Contact Us- 8806252525
For Online Consultation - https://sahyadrihospitals.on-mfine.co...

To Book an appointment with a Doctor please visit: https://sahyadrihospital.com/doctors/...

Check out other videos:
1. What is Chemotherapy for cancer?:    • What is Chemotherapy for Cancer | Hin...  
2. How to treat dengue?:    • डेंगू बुखार के लक्षण एवम उपचार | How ...  
3. First green corridor:    • First Green Corridor from Pune to Nas...  

About Sahyadri Hospitals Ltd.:
_____________________________________________________________________________

Sahyadri Hospitals is the largest chain of hospitals in Maharashtra. It is the brainchild of Dr. Charudutt Apte, one of India’s most renowned Neurosurgeons and more importantly an ardent practitioner of ethical medical practices.

The Sahyadri group has 8 Hospitals with more than 900 beds and 200 ICU beds. Currently, it has more than 2000 clinicians along with 2600 supporting staff. Sahyadri Hospitals has touched the lives of more than 50 lakh people by providing quality care.

Thanks!

#spinalcord #spinedisease #spineproblems #spinetreatments #backpain

Комментарии

Информация по комментариям в разработке