Best Flowering Tree Of INDIA भारत में पाए जाने वाले सबसे खूबसूरत फूलों के पेड़

Описание к видео Best Flowering Tree Of INDIA भारत में पाए जाने वाले सबसे खूबसूरत फूलों के पेड़

अगर एक फूलों का शहर होता। सड़कों के दोनों ओर रंग-बिरंगे आकर्षक फूल दिखते। सूरज की पहली किरण के साथ हल्की हवा के झोंके से फूलों की बारीश होती। उन पेड़ों की छाया में बैठकर शुकून मिलता और कभी आसमान तकते तो फूल ही दिखते। ये ऐसा सपना है जिसका सच होना संभव है।

ख़ूबसूरत फूलो के पेड़:
कचनार , सेमर /सेमल , पलास /ढाक /टेसू , अमलतास /भावना , चील , गुलमोहर , पापड़ा / भंगेरी / नीला गुलमोहर , जरुल/तमन /रानी फूल , चंपा/स्वर्ण -चंपा

ये ऐसे पेड़ हैं जो एक बार लगाने से सालों -साल अपने ख़ूबसूरत फूलों से प्रकृति का श्रृंगार करते हैं | इन पेड़ों को कोई विशेष देखभाल या खाद पानी नहीं चाहिये | इनपर कीट -पतंगों का भी ज्यादा असर नहीं होता है |

Flowering Tree:
Bauhinia Blackenna, Bombex Ceiba, Butea Monosperma, Cassia Fistula, Callistemon Citrinus / Bottle Brush, Delonix Regia, Gardenia Latifolia, Jacasranda Filcifolia, Lagistromia Speciosa / Pride of India , Michelia Champa.

These Flowering trees add boldness and beauty to a yard in a way that few other plants can. From the soft purples of Jacarandas to the golden yellow fragrant blooms of the Michelia Champa, there's nothing like flowering trees to create interest and aroma in your landscape. Flowering trees come in many colors, shapes, textures, and sizes.

फूल वाले पेड़ कौन कौन से होते हैं?
1- अमलतास Cassia fistula.
2- जरूल Lagerstroemia speciosa.
3- कचनार Bauhinia variegate.
4- सेमल Bombax ceiba.
5- पलाश Butea monosperma.
6- गुलमोहर Dolenix regia.
7- बोटलब्रुश/चील Callistemon citrnus.
8- पारिजात/हरसिंगार Nyctanthes arbor-tristis.




For any help or support regarding Gardening feel free to call us on 8409892222 or do whats app. This service is free for all.

बाग़वानी से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए हमें 8409892222 नंबर पर फोन करें या व्हाट्स एप्प करें। आपकी यथा संभव मदद की जायेगी और यह सेवा बिल्कुल मुफ्त है।

बाग़वानी या खेती से जुड़ी अपनी सभी ज़रूरतों के लिए संसारग़्रीन की अधिकारिक वेबसाईट www.sansargreen.com पर क्लिक कीजिए।

To buy all your Gardening Needs, click on
www.sansargreen.com

Комментарии

Информация по комментариям в разработке