योनि से बदबू आने के कारण और उपाय | Vaginal Odour | Vaginal Smell | Dr Supriya Puranik, Pune

Описание к видео योनि से बदबू आने के कारण और उपाय | Vaginal Odour | Vaginal Smell | Dr Supriya Puranik, Pune

अक्सर लड़कियां / महिलाएं ओपीडी में आती हैं और उनके पास एक सवाल होता है कि “योनि से बदबू आ रही है”। आज इस video में, डॉ Supriya Puranik, योनि की गंध के कारण और उपाय इसी विषय पर विस्तार से बात करती है ।सबसे पहले डॉ बताती है , अक्सर योनि से थोड़ा से discharge और smell रहना ये आम बात है। क्योंकि योनि की नमी बनाये रखने केलिए थोड़ा सा discharge रहना बोहोत जरुरी है। योनि के discharge में bacteria's रहते है उसको "Lactobacillus acidophilus" बोलते है , जो योनि के discharge को acidic बनाते है. इसके वजैसे बहार से bacterial. fungal और parasitic infection दूर रहते है । इस वजैसे योनि में थोड़ा discharge रहता है और थोड़ासा smell रह जाता है। जैसे हमारे hormones में बदलाव होते है , उस बदलाव के वजैसे थोडासा discharge और smell बदल जाता है। पर कभी योनि से ऐसी बदबू आती है , जो अपना personal life disturb कर जाती है। उसका प्रमुख कारन है - संक्रमण यनेके इन्फेक्शन , ये बोहोत तरीके के होते है

डॉक्टर इस वीडियो में बताती है की , योनि के संक्रमण का जानेंगे कैसे और उनके लक्षण कोनसे कोने होते है। डॉक्टर केहेती है की जब इस परेशानी के लिए आप डॉक्टर के पास जाती हो तो clearly बताना है की आप को होता क्या है और डॉक्टर को internal check-up की इजाज़त दे, treatment गलत हो सकती है और आप को problem बढ़ भी सकते है।

अंत में,डॉक्टर योनि के बदबू के treatment के बारेमें संक्षिप्तमें जानकारी देती है। अगर treatment अधूरा रेह जाता है तो बार-बार हो सकता है , इसीलिए इसे पूरा छुटकारा पाने केलिए दवाइयों का सेवन करना, doctors के instructions का पालन करना और योनि के hygiene के बारेमें extra ध्यान रखना जरूरी है।अधिक जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखे |

For appointment-related queries kindly fill this form: https://www.drsupriyapuranikivf.com/c... 👈
Visit our website: https://www.drsupriyapuranikivf.com/ 👈

हम आपके सरे सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे |

हम इस, डॉ सुप्रिया पुराणिक, चैनल के जरिये बहुत सारी female health, IVF, Infertility related जानकारी आपके लिए ला रहे है | तो अपडेटेड रहने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे, like कीजिये और शेयर कीजिये. धन्यवाद!

#vaginalodour#vaginalhygiene #drsupriyapuranik

Комментарии

Информация по комментариям в разработке