भरणी नक्षत्र 🌷इंद्रिय सुख ही जीवन मुख्य उद्देश्य💃भाग्योदय के उपाय

Описание к видео भरणी नक्षत्र 🌷इंद्रिय सुख ही जीवन मुख्य उद्देश्य💃भाग्योदय के उपाय

चर्चा नक्षत्र पे चल रही है , ये नक्षत्र की दूसरी सीरीज है ,इस वीडियो में भरनी नक्षत्र के बारेमें विश्लेषण किया गया है। जैसे आप जानते है की नक्षत्र बहोत आवश्यक है। आपको आपके फलादेश के सटीकता तक पोहोचना है तो नक्षत्र को आप पकड़िए। सिर्फ अगर आप नवग्रह और १२ राशियों पे रहेंगे तो आप लगभग बाबर रहेंगे। दूर से पेड़ दीखता है लेकिन उसमे कितने फल लगे है ये जानना है तो आपको नक्षत्र तक जाना पड़ेगा। किलमेटेर को आपको सेंटीमीटर मिलीमीटर में परिवर्तित करने की चीज़ है नक्षत्र। नक्षत्र वो आधारस्तम्भ है जहां से गृह को ऊर्जा लेकर चलते है। इस वीडियो में भरनी नक्षत्र की पूर्ण विशेषता आपको चैनल पे भरनी नक्षत्र से मिल जाएगी आप देख लीजिये। इस वीडियो में कुछ ख़ास बातोंकी चर्चा की गयी है जो आपको YouTube के जग में नहीं मिलेगा। भरनी नक्षत्र का स्वामित्व शुक्र को मिल गया है। शुक्र मतलब कामाओंकी पूर्ति, शुक्र मतलब संसार में प्रगति ,शुक्र से ही तो संसार चलता है ,शुक्र अगर न हो तो संसार ख़तम हो जायेगा। तो प्रेम, भोगविलास, विवाह, वासना , ये सारे चीज़े आपको अस्पष्ट रूप से दिखाई देगी। शास्त्रकार कभी कभी इसके आकृति को योनि मानते है। जो प्रजनन का प्रतिक है।। भरनी का मतलब धरा होता है। आपका भाग्योदय कब और कैसे होगा? आपका जीवन सुखमय कैसे होगा? क्या है आपकी विशिष्टताएं जानने के लिए इस वीडियो को अंत तक देखिये।

*****************************************************************************
उपयोगी लिंक्स
*****************************************************************************

✅वृश्चिक राशी मेष लग्न हार्ट अटैक आत्महत्या क्यू? धन माता भूमि भवन का सुख प्राप्त करने के उपाय जो बदल    • मेष योनि🐏साइज सब कुछ नही होता पर होता...  
✅ कृतिका नक्षत्र - मेष राशि संपूर्ण विवरण 🔥🐏 -    • कृतिका नक्षत्र - मेष राशि संपूर्ण विव...  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке