खबसूरत बहू @jkk Jaipur

Описание к видео खबसूरत बहू @jkk Jaipur

जवाहर कला केन्द्र, जयपुर द्वारा आयोजित पाक्षिक नाट्य मंचन योजनांतर्गत कल्पना संगीत एवं थियेटर संस्थान बीकानेर का 20 सदस्य रंगकर्मियों का नाट्य दल नाग बोडस लिखित व विपिन पुरोहित निर्देशित हास्य एवं संगीतमय नाटक खबसूरत बहू
नाटक का आधार गॉव की बाल विधवा चाची का स्त्री पुरुष संबंध पर भोलापन, परिस्थितियों द्वारा जबरन उसकी यौनभावनाओं को दबाये जानें पैदा हुआ डाह और नपुंसकता के रूप में एक बैल का होना है और इन सबके बीच गॉव के युवकों के खिंलदड़ व्यवहार से उत्पन्न हुई मनोरंजक स्थितियाँ है ।
नाटक में मुख्य रूप से भरतसिंह राजपुरोहित, संजीव ,पृथ्वीसिंह,अनिता जोशी ,शिवानी ,आमिर हुसैन,सुरेश बिस्सा,प्रियांशु सोनी,दिवाकर खत्री ,गितिका वालिया,टिशा नारंग,गर्वित मोयल, प्राची राजपुरोहित व रोहित सिंह विभिन्न भूमिकाऐं निभा रहें हैं ।तबले पर संगत सवाई राणा करेंगे तथा पार्श्व में मेकअप, कॉस्ट्यूम्स व प्रकाश प्रभाव -मुकेश सेवग ,विजयसिंह राठौड़ , योगेश हर्ष व भुवेश का रहेगा ।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке