LIKE | COMMENT | SHARE | SUBSCRIBE
Dad Khaj Khujli karan ilaj dawa in hindi आपको भी ऐसा लगता है क्या कि आप अपने शरीर को बस खुजाते रहे? खुजली ये बहुत आम बीमारी है, जो किसी को भी हो सकती है| खुजली में इन्सान अपने उपर काबू नहीं रख पाता और बस लगातार khujli करता रहता है| उसके शरीर में इसका बुरा असर भी पड़ता है, निशान भी आ जाते है, लेकिन वह अपने आप को रोक नहीं पाता| लगातार khujli करते रहने से हमें लोग बन्दर कहकर चिढ़ाने लगते है| क्योकि बंदर की प्रवत्ति होती है कि वह हर समय अपने बदन पर खुजली करता रहता है|
खाज खुजली मे इन बातों का ज़रूर ध्यान रखें
खाज वाले स्थान को कभी खुजाएँ नहीं, क्यूँकी ऐसा करने से वह जगह छिल जाती है। जिसके वजह से खाज वाली कीड़ा बाकि के असंक्रमित वाले त्वचा को भी संक्रमित कर देते है।
कभी भी किसी संक्रमित व्यक्ति का कोई भी वस्त्र या सामान न इस्तेमाल करें। जब तक की वह पूरी तरह से ठीक न हो जाए।
खाज-खुजली का इलाज करते समय संक्रमित व्यक्ति को अपने कपडे की सफाई गर्म पानी (लगभग 50°C) से करते रहना चाहिए।
अगर आपके घर में किसी व्यक्ति को खाज खुजली की समस्या है तो, उस व्यक्ति के वजह से बाकी के भी सदस्य को होने की संभावना 100 प्रतिशत होती है। अतः इलाज के दौरान उस व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली हर एक चीज़ को गर्म पानी से साफ करें। तथा पुरे घर को ब्लीच या वैक्यूम द्वारा ज़रूर साफ़ करते रहें, ताकि एक भी खाज को जन्म देने वाली कीड़ा सरकोप्टस स्कैबी बचने ना पाए।
अपने पेट को हमेशा साफ़ रखें। यानी अच्छी आहार जैसे हरी सब्जिया बिना तेल मसाला के लेने की कोशिश करें।
ऐसे साबुन का इस्तेमाल करें जो हल्दी, नीम, तुलसी, गिलोय, घृतकुमारी, आवला, मुसब्बर वेरा (Aloe Vera), चन्दन जैसे चमत्कारी आयुर्वेदिक गुणों से मिलकर बनी हो।
1. कारण (Causes)
एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में प्रत्यक्ष संपर्क से होता है। अगर किसी एक व्यक्ति को पहले से खाज-खुजली है तो दुसरे को प्रत्यक्ष संपर्क से होने की संभावना और बढ़ जाती है।
अगर आप साफ़ सफाई का कम ध्यान देते है, तो खाज बनाने वाली कीड़ा आपके गन्दगी वाले त्वचा पर पैदा हो सकती है। इसके अलावा गंदे कपडे का इस्तेमाल करने से, दुसरे का टॉवल या वस्त्र के इस्तेमाल से, किसी दुसरे का कोई संक्रमित सामान इस्तेमाल करने से या किसी भी तरह की संक्रमित संपर्क से।
खाज-खुजली होने के और भी कुछ वजह हो सकती है। जैसे – छोटे बच्चो के संपर्क में आने से, जानवरों के संपर्क में आने से, सक्रीय सम्भोग से स्त्री या पुरुष को इत्यादि।
पेट में कब्ज रहने से भी खाज-खुजली होनी की संभावना होती है। कब्ज मतलब खाने का सही से पाचन नहीं होना और इसी वजह से पेट के अंदर गन्दगी फैलानी शुरू होती है। तत्पश्चात खाज खुजली का पनपना शुरू हो जाता है।
ज्यादा मानसिक चिंता और तनाव के वजह से भी खुजली आपके शरीर में पैदा हो सकती है। अतः अपने मश्तिष्क को शांति और आराम दें, इसके लिए आपको योगा (Yoga) और ध्यान मग्न (Meditation) रोज करना चाहिए।
2. लक्षण (Symptoms)
अगर किसी को पहले से खाज-खुजली है तो इसे पहचानना आसान होता है। परन्तु अगर किसी को पहली बार हो रहा हो, तो इसके लक्षण को संभवतः 2 से 3 सप्ताह बाद ही पहचाना जा सकता है। निचे कुछ ऐसे लक्षण दिए गए हैं, जिनसे खाज-खुजली का अनुमान लगाया जा सकता है।
रात के वक्त खुजली होने से। अगर हर अगले दिन खुजली और बढने लगे तो यह खाज की ही लक्षण है।
अगर आपके त्वचा पर खुजली के साथ चकत्ते, लाल दाना, या ऐसा कुछ बड़ते जा रहा है तो यह खाज-खुजली का ही संकेत है।
त्वचा पर खुजली हाथ, पैर, टाँगे, सिर, टाँगे, गुप्तांग, चेहरे या शरीर के किसी भी अंग पर हो सकती हैं। जब खाज शरीर के कई अंगो पर एक साथ हो जाए तो उसे ठीक करना मुश्किल हो जाता हैं। खुजाने पर कुछ समय के लिए तो आराम मिल जाता है पर इससे वहा पर चोट या इन्फेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती हैं। इसलिए जरुरी है खुजाने की बजाय खुजली का इलाज जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।
स्किन इन्फेक्शन यानी दाद खाज खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं जिनमे कुछ आम कारण निचे दिए गए हैं।
त्वचा ज्यादा खुश्क यानी सूखापन रहना। सर्दियों में ऐसा ज्यादा होता हैं।
दवाओ का ज्यादा सेवन करने से भी खुजली उसके साइड इफ़ेक्ट के रूप में हो सकती हैं।
मच्छर या किसी अन्य जीव के काटने से भी स्किन एलर्जी हो जाती हैं।
स्किन इन्फेक्शन होना
दाद, सोरायसिस, एक्जिमा कैसे चर्म रोग होना।
तनाव या किसी तरह की चिंता में रहना
साफ़ सफाई ना रखने से भी त्वचा में संक्रमण होने का खतरा रहता हैं।
प्रेगनेंसी के दौरान हारमोंस में बदलाव होने से भी ये समस्या आ जाती हैं।
गीले अंडरवियर या जुराब पहनने से गुप्त अंगो और पैरो में खुजली होने लगती हैं।
#daadkhajkhujli #daad #daadkailaj #daadkidawa #daadkicream #daadaurkhujli #allergy #bacteria #fungal #nuskhe #remedy #healttips #ayurvedic #cream #dawa
Информация по комментариям в разработке