» Agriculture » Crop special » Brinjal cultivation in June July season to get double benefits brinjal farming explained in detail
Chapters:-
0:02 information about video
1:00 how prepare nursary
2:00 plantation
4:39 complete
जून-जुलाई में बैंगन की खेती से होगा डबल मुनाफा, जानें क्या है नर्सरी लगाने और रोपाई का सही तरीका
सब्ज़ी उगाने वाले किसानों को बैंगन की खेती से अच्छी कमाई हो सकती है. बरसात सीज़न में प्रति हेक्टेयर बैंगन की खेती से करीब 120 क्विंटल पैदावार हो सकता है. लेकिन इसके लिए कई जरूरी बातों का ध्यान भी रख
जून-जुलाई में बैंगन की खेती से होगा डबल मुनाफा, जानें क्या है नर्सरी लगाने और रोपाई का सही तरीका
किसान फसल लगाने से पहले किस्मों के बारे में जरुर ध्यान दें तभी अच्छी फसल भी होगी और अच्छी कमाई भी होगी.
आमतौर पर खरीफ सीज़न की शुरुआत होते ही सोयाबीन, मक्का, ज्वार जैसी फसलों की बुवाई होने लगती है. लेकिन इस सीजन में सब्जियों की खेती भी आपको बड़ा मुनाफा दिला सकती है. खासतौर पर बरसात के मौसम में निकलने वाला बैंगन सब्जी किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है. आज हम आपको बरसात के मौसम में बैंगन की खेती के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
जून के पहले सप्ताह से ही वर्षाकालीन बैंगन की खेती की शुरुआत कर दी जाती है. बैंगन की खेती के लिए 1 मीटर X 3 मीटर की क्यांरियां तैयार करनी होगी. एक हेक्टेयर ज़मीन में करीब 25 से 30 क्यारियां तैयार हो जाएंगी. बैंगन के बीज लगाने से पहले और खेत तैयार करते समय प्रत्येक क्यारी में 300 ग्राम NPK और 15 से 20 किलोग्राम गोबर का खाद डालना चाहिए.
कब और कैसे रोपाई करने पर ज्यादा पैदावार होगी?
बैंगन के बीज लगाने के 30 से 35 दिनों के अंदर पौधे तैयार हो जाते हैं. जब पौधों की ऊंचाई 12 से 15 सेंटीमीटर हो जाए और 3 से 4 पत्तियां आ जाए, तब पौधों की रोपाई करनी शुरू की जा सकती है. यह रोपाई जुलाई महीने के दूसरे सप्ताह में शुरू कर सकते हैं. रोपाई के दौरान यह ध्यान रखें कि दो पौधों के बीच की दूरी कम से कम एक मीटर की रखें.
हर एकड़ पर औसतन 7,000 पौधों की रोपाई कर सकते हैं. एक एकड़ में बैंगन की खेती से तकरीबन 120 क्विंटल बैंगन का उत्पादन कर सकते हैं. बैंगन की कई उन्नत किस्में हैं, जिसकी बुवाई की जा सकती है. इनमें से आप पूर्सा पर्लर, अनमोल, पूसा पर्पल, ग्रांउड पूसा और हाइब्रिड-6 प्राजातियों की बुवाई कर सकते हैं.
मिट्टी के लिए किन बातों का ध्यान रखें?
कार्बनिक पदार्थ से भरपूर मिट्टी में बैंगन की अच्छी पैदावार देखने को मिलती है. यही कारण है कि बैंगन की बुवाई बलुई दोमट मिट्टी से लेकर भारी मिट्टी तक में हो जाती है. हालांकि, इस बरसात के मौसम में खासतौर पर खेत से जल निकासी की बेहतर व्यवस्थ होनी चाहिए. खेती से पहले सॉइल टेस्ट भी करा सकते हैं. बैंगन की खेती के लिए मिट्टी का पीएच 5.5 से 6 तक उत्तम माना जाता है.
किस तरह के खाद और उर्वरक की जरूरत होगी?
अगर बैंगन की अच्छी पैदावार चाहते हैं ताकि आपकी बढ़ियां कमाई हो तो पर्याप्त पोषक तत्वों की भी व्यवस्था होनी चाहिए. इसीलिए सलाह दी जाती है कि एक हेक्टेयर के खेत में 120-150 किलोग्राम नाइट्रोजन, 60-75 किलोग्राम फॉस्फोरस और 50-60 किलोग्राम पोटाश डालनी होगी. 200 से 250 क्विंटल गोबर की खाद भी डालनी चाहिए.
कब कर सकेंगे बैंगन की तुड़ाई?
फसल के अच्छे दाम के लिए पूरी तरह से पकने से पहले ही बैंगन की तुड़ाई कर लेनी चाहिए. ऐसे बैंगन की मांग बाजार में अच्छी रहती है. लेकिन तुड़ाई से पहले आपको उसके रंग और आकार का भी खास ध्यान देना चाहिए. यह ध्यान रखें कि जब बैंगन चिकना और आकर्षक हो, तभी इसकी तुड़ाई कर लें.
स्टोरेज का क्या प्रबंधन हो?
बैंगन उन सब्ज्यिों में से एक है, जिसे अधिक समय तक के लिए स्टोर नहीं किया जा सकता है. बैंगन को अधिक समय तक रखने पर इसकी नमी दूर हो जाती है और बाजार में कम कीमत पर बिकती है. हालांकि, 10 से 11 डिग्री सेल्सियस तापमान पर बैंगन को दो से तीन सप्ताह के लिए स्टोर किया जा सकता है. इस दौरान बैंगन की नमी को 92 फीसदी तक बचाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: बांस की खेती से होगी मोटी कमाई, सरकार भी करती है मदद, यहां जानिए पूरी डिटेल
Follow us on
social
Twitter
facebook
linkedin
instagram
youtube
Tags
Agriculture News
Agriculture News India
Brinjal
Brinjal Cultivation Pdf
Brinjal Farming In Ma
🇱 🇮 🇰 🇪
🇨 🇴 🇲 🇲 🇪 🇳 🇹
🇸 🇭 🇦 🇷 🇪
🇸 🇺 🇧 🇸 🇨 🇷 🇮 🇧 🇪
content cover:-
गर्मी मे बैगन को कैसे लगाए, गर्मी मे बैगन को कम खर्च मे कैसे लगाए, बैगन की खेती, बैगन को लगाने की विधि, बैगन लगाने की वैज्ञानिक विधि, बैगन की उन्नत खेती, बैगन की खेती की नई विधि, बैगन की खेती कब करेंगे, बैगन की खेती का समय, बैगन की खेती की जानकारी, बैगन की खेती कैसे की जाती है, बैगन की खेती का तरीका, baigan ki kheti kab or kaise kare, बैगन की रोपाई कैसे करे, बैगन की खेती गर्मी मे कैसे करे, baigan ki ropai kaise kare, बरसात मे बैगन की खेती 2022, सर्दी में बैगन की खेती, बैगन की खेती हिंदी में, बैंगन की उन्नत किस्में, baigan ki kheti in hindi, बरसात_मे_बैगन_की_खेती
#kisan_samchar #kisan_update #बैगन_की_खेती
#how_to_brinjal_farming_in_summer #brinjal_farming #बैगन_की_खेती #बैगन_को_लगाने_की_विधि #brinjal_plantation #बैगन_की_उन्नत_खेती #बैगन_की_रोपाई_कैसे_करे #बैगन_की_खेती_गर्मी_मे_कैसे_करे
#गर्मी_मे_बैगन_की_खेती_कैसे_करे
Информация по комментариям в разработке