Panchgavya products | Panchgavya dhoop | पंचगव्य के फायदे

Описание к видео Panchgavya products | Panchgavya dhoop | पंचगव्य के फायदे

Hare Kriahna Dosto, I am Deepika Dewan welcome to our youtube channel Deepika's Corner
About this video-
aaj ke video me hum janege

देशी गाय के गोबर से निर्मित धूपबत्ती

✅ 100% Natural & Organic Product 💯
✅ Safe & Eco Friendly 🌏
✅ No Artificial Fragrance Added
✅ Keep Away Harmful Bacteria 🚫

यह 100% प्राकृतिक घटकों से निर्मित है, जिसमे देशी गौमाता के शुद्ध गोमय, घृत, कपूर, नागरमोथा, कपूर काचरी, चन्दन, गुग्गल, लोभान, जैसी अनेकों प्राकृतिक जड़ीबूटियों का मिश्रण है।


यहां से खरीदें :-
WhatsApp https://wa.link/oib714

Website: https://www.gavyastore.com

शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि: अग्नि देव माध्यम है सभी देवताओं को समस्त प्रकार कि सामाग्री पहुंचाने के लिए। इसी कारण से हवन में, श्राध्य में या पितृ पक्ष के समय कि पूजा में जो हम भोजन बनाते हैं उसे हवन कुंड कि अग्नि में अर्पित करते हैं। कहा जाता हैं कि अग्नि में आप जिस भी वस्तु को अर्पित करेंगे, अग्नि देव उसका कई गुना बढ़ा कर आपको वापस कर देंगे।

छोटा सा उदहारण लीजिये, एक लाल मिर्च को अग्नि में आहुति दें और देखिये उसका कमाल, आपके पड़ोसी भी परेशान हो जायेंगे। रबर और प्लास्टिक के साथ भी ऐसा ही होता है, वातावरण को पूर्णतः दूषित कर देती है, इससे कार्बन मोनो ऑक्साइड निकलती है जो कि प्राण घातक है। कहने का तात्पर्य यह है कि यदि आपने आग में केमिकल, रबर या प्लास्टिक डाला है तो उसका जो दुष्प्रभाव है वो कई गुना बढ़ कर आपको वापस मिल जायेगा।

आम तौर पर बाजार में जो धूपबत्तियाँ मिलती है काली वाली उसमे कैरोसिन, चारकोल का चुरा, पोटैशियम नाइट्रेट, बर्निंग पाउडर जिसको गन पाउडर भी कहते हैं जो फटाके बनाने में भी उपयोग होती है, ये सभी चीजे डलते हैं और खुश्बू के लिए तमाम तरह के केमिकल का प्रयोग करते हैं। ये चीजे जब आप जलाकर प्रयोग करते हैं तो उसका जो हानिकारक तत्त्व है और जो जहर है, आपके निवास स्थान को दूषित करता है। या जहाँ भी आप इसका प्रयोग करते हैं वहां की वायु को दूषित करता है। साथ ही साथ साँस के माध्यम में वो धुआं जब आपके शरीर के अंदर जाता है तो तमाम तरह के विकार उत्पन्न करता है।

गोबर से बनी धूपबत्ती का धुआं आपको अंदर से एक अच्छा भाव महसूस कराएगा, कारण यह है कि जो भी अच्छी चीजे है, अच्छी वस्तुएं है, जड़ी बूटियां है उसको जलाएंगे तो अग्नि देव उन वस्तुओं कि खूबियां कई गुना बढाकर आपको वापस कर देंगे वो कुछ भी अपने पास रखते नहीं हैं, वो देव हैं और वो अनंत हैं वो आपको इतना देंगे जिसकी कोई सीमा नहीं। आशा करता हूँ कि ये जो जानकारी है उसको हम सब लोग समझे और अपने-अपने स्तर पर इसके बारे में विश्लेषण करें और प्रयास करें कि जो केमिकल वाली धुप बत्तियां हैं उसका प्रयोग हम बिलकुल भी न करें।

यह बनाना बहुत ही आसान है आप स्वयं भी चाहें तो इसे बना सकते हैं, इसे बनाने के लिए आप बाजार से उच्च कोटि की जड़ी बूटियां ले आएं जैसे: दशांग/हवन सामाग्री, लोभान, गुग्गल, नागरमोथा, जटामांसी, कपूर, नारियल तेल, तिल का तेल, देशी गाय का बिलोना घी इत्यादि। सभी जड़ी बूटियों को सूखा कर पीस लें और आस पास से देशी गौमाता का गोबर लेकर जड़ी बूटियों के पाउडर को मिलाएं, बाद में घृत, नारियल तेल व तिल तेल को मिलाकर अच्छी तरह गूथ लें। अब इसे थोड़ी थोड़ी मात्रा में लेकर धुप बत्ती का आकार दें और हल्की छाँव व हल्की धुप में सूखा लें। ध्यान रहे तेज़ धुप में नहीं सुखाना है।

आपको यह धुप बत्ती बनाने में बहुत ही आनंद आएगा क्योकि इसमें जब आपका परिश्रम मिला रहेगा तो उसकी बात ही अलग है। इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा। जिस प्रकार से हमें भोजन करने पर ऊर्जा मिलती है, यह ऊर्जा माइक्रो नुट्रिएंट्स के रूप में होती है (जैसे: कैल्शियम, आयरन, विटामिन)। हम जब पानी पीते हैं तो पानी के माध्यम से हमें ऊर्जा मिलती है। उसी प्रकार साँस के माध्यम से भी हमें ऊर्जा मिलती है, और शुद्ध वातावरण में साँस के माध्यम से ऊर्जा मिले तो यह सीधा हमारे स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालता है व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाता है और स्वस्थ्य को बेहतर बनाता है।

उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।
👇
https://www.gavyastore.com

यह हस्त निर्मित धूपबत्ती हम गौशाला में बनाते हैं और पुरे भारत वर्ष में सभी गौ-प्रेमियों के लिए उपलब्ध कराते हैं।

और अंत में, इस धूपबत्ती के प्रयोग व जाने अनजाने मे किए गए इसके प्रचार से आप गौ-रक्षा मे अपना अमूल्य योगदान प्रदान करते हैं।

सभी के लिए अभिवादन !!!
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

नीरज यादव
संस्थापक:
कामता गौशाला व पंचगव्य अनुसंधान केंद्र
खरौद नगर, जिला: जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़
मो: 9031772305

https://www.gavyastore.com

|| जय गौमाता || जय गोपाल ||
🙏🙏🙏 🙏🙏🙏

umeed hai aaj ki video aapko bahut pasand aayegi.
Thank you so much................................................................................................................................................................
मेरे दूसरे videos की playlist

Product review :-
My glamm liquid matte lipstick review-
   • Myglamm ultimatte long stay matte lip...  

Plum product review -   • Plum green tea range | plum green tea...  

Mamaearth retinol face serum review-   • Mamaearth retinol face serum review |...  

Symtten haul review-   • Symtten haul | Smytten Free Sample Re...  

Just Herbs Lip and cheek tint review :-    • Just Herbs lip and cheek tint review ...  


Baby chakra lip balm review -    • Buy free lip balm worth 349rs | Baby ...  

Social Media:-
Twitter link-  / mrsdeepika0  
Instagram link-  / mrsdeepikka_dewaan  
Facebook Page link-  / 1724213511  

Contact for PR/Bussiness mail id:[email protected]

if you like my chaneel please LIKE ,SHARE & SUBSCRIBE to my youtube channel.

Thank you,

Комментарии

Информация по комментариям в разработке